scriptVideo: घोटाले के बाद Bulandshahr होमगार्ड कमांडेंट का वीडियो वायरल, शासन ने किया सस्‍पेंड | Bulandshahr Home Guard Commandent Video Viral News In Hindi | Patrika News

Video: घोटाले के बाद Bulandshahr होमगार्ड कमांडेंट का वीडियो वायरल, शासन ने किया सस्‍पेंड

locationबुलंदशहरPublished: Nov 22, 2019 11:01:23 am

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

UP Home Guard में ड्यूटी घोटाले की कराई जा रही है जांच
Bulandshahr में भी वायरल हुई थी होमगार्ड कमांडेंट की वीडियो
DM Ravinder Kumar ने जांच कराकर शासन को भेजी थी रिपोर्ट

vlcsnap-2019-11-22-09h49m16s284.png
बुलंदशहर। सरकार के आदेश पर प्रदेश भर में यूपी होमगार्ड (UP Home Guard) में ड्यूटी घोटाले (Scam) की जांच कराई जा रही है। इसमें होमगार्डों की ड्यूटी लगाने के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है। इस बीच बुलंदशहर (Bulandshahr) में भी रुपये लेते होमगार्ड कमांडेंट की वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
य‍ह भी पढ़ें: Muzaffarnagar: खेत में पड़ा मिला साध्‍वी का शव, दुष्कर्म के बाद हत्‍या की आशंका- देखें वीडियो

डीएम ने जांच के लिए बनाई थी टीम

जिला प्रशासन ने दो सदस्यीय टीम बनाकर उसकी जांच कराई थी। इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई थी। इसके बाद शासन ने जिला होमगार्ड कमांडेंट मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया है। बुलंदशहर (Bulandshahr) में हाल ही में जिला होमगार्ड कमांडेंट की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। मुकेश कुमार इन वीडियो में रुपये लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में डीएम रविंद्र कुमार (DM Ravinder Kumar) ने एडीएम प्रशासन और एसपी सिटी को जांच सौंप दी थी। जांच पूरी होने के बाद डीएम रविंद्र कुमार ने रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी थी।
यह भी पढ़ें

Baghpat: खाप मुखिया ने कहा- जाटों की संख्या बढ़ने की बजाय घट रही है- देखें वीडियो

जिला होमगार्ड कमांडेंट ने दी यह सफाई

इस मामले में डीएम रविंद्र कुमार का कहना है क‍ि जिला होमगार्ड कमांडेंट मुकेश कुमार को सस्‍पेंड कर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। वहीं, इस मामले में जिला होमगार्ड कमांडेंट मुकेश कुमार ने कहा कि यह वीडियो एक साल पुरानी है। ऑफिस के कर्मचारियों ने उनसे उधार पैसे लिए थे। वे पैसे लौटाते समय उन्होंने वीडियो बना ली। उन्‍होंने रिश्‍वत लेने से इंकार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो