scriptआप नकली बना हुआ दूध तो नहीं पी रहे, आज हुई यह बड़ी कार्रवाई | bulandshahr milk news | Patrika News

आप नकली बना हुआ दूध तो नहीं पी रहे, आज हुई यह बड़ी कार्रवाई

locationबुलंदशहरPublished: Sep 07, 2019 06:52:22 pm

Submitted by:

virendra sharma

दूध कंपनी पर की गई कार्रवाई

photo6314329175208601866.jpg
बुलंदशहर. दूध के दो नमूने अनसेफ आने के बाद फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट हरकत में आ गया है। फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम ने पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में दूध प्लांट पर छापेमारी करते हुए दूध के नमूने जमा किए। फ़ूड सेफ्टी विभाग की इस छापामारी से कारोबारियों में हड़कंप मच हुआ है।
फ़ूड सेफ्टी विभाग टीम ने शनिवार को डीएम के निर्देश पर शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव जटपुरा स्थित में दूध की डेयरी पर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी। टीम ने दूध के नमूने जमा कर जांच के लिये प्रयोगशाला भेज दिए। खाद्य सुरक्षा विभाग की इस कार्रवाई से दूध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बुलंदशहर डीओ डॉ. गौरी शंकर ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों से जिले में दूध डेयरीयों में मिलावटी की शिकायत मिल रही थी।
जिसके चलते प्लांट के सैंपल लिए गए है। अधिकारियों ने दावा किया है कि जांच में मिलावटी दूध की सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। जिसके बाद फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट दूध के प्लांट और डेयरियों पर लगातार छापेमारी कर नमूने जमा कर रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो