scriptजहरीली शराब कांड: गुस्से में सीएम कई अफसरों पर गिरी गाज | Bulandshahr poisonous liquor scandal: CM removed many officers | Patrika News

जहरीली शराब कांड: गुस्से में सीएम कई अफसरों पर गिरी गाज

locationबुलंदशहरPublished: Jan 08, 2021 08:08:28 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

बुलंदशहर जहरीली शराब कांड काे लेकर गुस्से में सीएम
सिपाही से लेकर संयुक्त आबकारी आयुक्त तक गिरी गाज

bulandshar-1.jpg

घटना के बाद रुदन करते परिजन

kuldeep.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

बुलंदशहर. जहरीली शराब से बुलंदशहर में शुक्रवार रात तक पांच लाेगाें की माैत हाे गई। करीब 19 लाेगाें का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ( UP CM Yogi Adityanath ) ने पूरे मामले की जांच रिपाेर्ट तलब करने के साथ ही लापरवाह अफसराें के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।
यह भी पढ़ें

कोरोना वायरस और बर्ड फ्लू में सामने आई कई समानता, आप भी जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

सीएम (Yogi Adityanath ) के आदेशों के बाद संयुक्त आबकारी आयुक्त राजेशमणि त्रिपाठी और उप आबकारी आयुक्त सुरेश चंद्र पटेल काे हटा दिया गया। दाेनाें अफसरों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई। इनसे पहले ही जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार भी हटा दिए गए थे जबकि आबकारी निरीक्षक समेत प्रधान आबकारी सिपाही काे निलंबित कर दिया था।
यह भी पढ़ें

मुरादनगर घटना के बाद अब 50 लाख रुपए से अधिक लागत के निर्माण की जांच करेंगी तकनीकी समिति

प्राथमिक लापरवाही सामने आने पर आबकारी निरीक्षक प्रभात वर्धन, प्रधान आबकारी सिपाही राम बाबू, आबकारी सिपाही श्रीकांत और सलीम अहमद काे सस्पेंड कर दिया गया है। इनके खिलाफ भी जांच बैठा दी गई है। पुलिस ने इस जहरीली शराब कांड के मुख्य आराेपी कुलदीप काे गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें

मुरादनगर शमशान कांड की आरोपी ईओ निहारिका सिंह की जमानत याचिका खारिज

जिस थाना क्षेत्र में यह कांड हुआ उस थाने के इंस्पेक्टर दीक्षित त्यागी पुलिस चाैकी प्रभारी अनोखे पुरी और बीट सिपाही विपिन व वीरपाल काे निलंबित कर दिया था। इस तरह शुक्रवार शाम तक इस मामले में मुख्य आराेपी की गिरफ्तारी के साथ कई सिपाही से लेकर कई अफसरों पर गाज गिरी है। आशंका जताई जा रही है कि अभी और भी अफसरों पर गाज गिर सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो