बुलंदशहर

स्याना हिंसा मामले में मुख्य आरोपी बजरंग दल के योगेश राज को जमानत मिलते ही वायरल हुए ऐसे पोस्टर, मचा हड़कंप

Highlights

स्याना हिंसा मामले में जेल में बंद है बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज
राजनीतिक पार्टी में संबंध होने के चलते जिले में रही भारी चर्चा
जमानत मिलने के बाद ही वायरल हुआ ऐसा पोस्टर, फेसबुक से किया गया डिलीट

बुलंदशहरSep 27, 2019 / 07:07 pm

Nitin Sharma

बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 3 दिसंबर 2018 को स्याना हिंसा की एफआईआर में नंबर एक पर नामजद आरोपी योगेश राज की जमानत हो गई है, लेकिन उसके जेल से बाहर आने से पहले ही नवरात्र और दिवाली शुभकामनाओं के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गये। यह पोस्टर आईटी स्याना भाजपा फेसबुक पेज पर पोस्टर अपलोड कर बुलंदशहर भाजपा पेज पर टैग किये गये। हालांकि इन्हें कुछ ही घंटों बाद डिलीट कर दिया गया। उधर इनके स्क्रीन शॉट अब चर्चाओं का विषय बन गये है।

Person of The week: बचपन में दादा की सीख से प्रेरणा लेकर पेड़ों को बचाने का शुरू किया अभियान, अमेरिका ने दी ग्रीन मैन की उपाधि

जमानत मिली, लेकिन अब तक जेल से बाहर नहीं आ सका योगेश राज

बता दें कि भले ही योगेश राज को स्याना हिंसा के नौ महीने बाद जमानत मिल गई हो, लेकिन शुक्रवार शाम तक वह जेल से बाहर नहीं आया। इससे पहले ही उसके शुभकामनाओं के पोस्टर भाजपा के स्याना आईटी सेल फेसबुक पेज अपलोड कर दिये गये। जिन्हें बुलंदशहर भाजपा आईटी सेल पेज पर गुरुवार रात 9:14 पर टैग किया गया। हालांकि इस पोस्ट को कुछ देर बाद ही डिलीट कर दिया गया, लेकिन नवरात्रि, विजय दशमी व दीपावली की शुभकामनाओं का ये पोस्ट और मैसेज वायरल हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शुभकामनाओं का पोस्टर

लोगों में चर्चा का विषय बना है कि भाजपा आई टी सेल के द्वारा ये पोस्ट भाजपा आई टी सेल स्याना फेस बुक पर टेग किया गया, लेकिन यह पोस्ट चार बजे इस फेसबुक आई डी से डिलीट कर दिया गया। बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी रामकिशन बुलंदशहर ने फोन पर बताया की यह फर्जी आईडी हो सकती है। भाजपा के किसी कार्यकर्ता ने ये पोस्ट नहीं डाली है। अभी तक मेरे संज्ञान में भी यह मामला नहीं था।

Home / Bulandshahr / स्याना हिंसा मामले में मुख्य आरोपी बजरंग दल के योगेश राज को जमानत मिलते ही वायरल हुए ऐसे पोस्टर, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.