
बुलंदशहर। जिले के राजा बाबू पार्क में पहुंचकर सीवाईएसएस संगठन के नेतृत्व में वैभव कॉलेज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं ने एकत्र होकर कॉलेज के खिलाफ प्रदर्शन किया। पिछले कई दिनों प्रदर्शन कर रही छात्र-छात्राओं ने की समस्या का समाधान नहीं हो सका है। छात्राओं ने प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट विवेक मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
हंगामा कर रही छात्रा सोनिया ने बताया कि जब हमारा एडमिशन हुआ था। तो जीरो परसेंट पर हुआ था। कोई फीस नहीं ली गई थी। मगर अभी स्कूल प्रशासन हम लोगों पर दबाव बना रहे हैं और 52 हजार रुपये फीस मांग रहे हैं। और ना तो हमारे प्रेक्टिकल करा रहे ना हम को स्कूल में क्लास करने दे रहे हैं। इसी वजह से गुरुवार को सभी स्टूडेंट्स ने मिलकर सिटी मजिस्ट्रेट साहब को प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा है। उधर इस मामले में छात्र नेता शिव कुमार लोधी ने बताया कि इन छात्रों का एडमिशन 2017 में हुआ था। जब जीरो परसेंट पर इनके एडमिशन किया था। मगर अब सरकार के रूल बदल जाने के बाद इनसे पैसे की मांग की जा रही है। जबकि 2017 में ऐसा कोई नियम नहीं आया था।
Published on:
19 Sept 2019 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
