scriptVIDEO: दिवाली से पहले इन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, मामला जानकार खिल उठेगा आपका चेहरा | diwali 2019 market news in bulandshahr | Patrika News

VIDEO: दिवाली से पहले इन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, मामला जानकार खिल उठेगा आपका चेहरा

locationबुलंदशहरPublished: Oct 18, 2019 03:30:57 pm

Submitted by:

virendra sharma

Highlights
. दीवाली की तैयारियों में जुटे हुए हैं लोग . प्लास्टिक बैन के बाद बड़ी डिमांड. कारोबारियों को जगी उम्मीद
 

karobar.png
बुलंदशहर। लोग दीवाली की तैयारियों में जुटे हुए है। कुछ सालों से मिट्टी के दीपक की जगह बिजली की झालरों ने ले ली है। जिसकी वजह से मिट्टी से सामान बनाने वालों का कारोबार में मंदी आई है। लेकिन इस बार प्लास्टिक बैन होने के बाद उन्हें उम्मीद जगी है।
यह भी पढ़ें

Reality check: पुलिस हिरासत में हुई मौत का जानिये सच

सरकार के प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की मुहिम के बाद कारोबारियों ने बड़ी संख्या में हस्तकला से मिट्टी को बर्तन का आकार देने का कार्य तेज कर दिया है। कारोबारियों ने बताया कि इस बार मिट्टी से बने सामान की काफी डिमांड है। इनमें मिट्टी के दीये, गगरी आदि की मांग है।
यह भी पढ़ेें: karvachauth पर पति ने पूरी नहीं की ये डिमांड तो पत्नी ने डंडे से दौड़ा—दौड़ाकर पीटा

दरअसल, आधुनिकता के इस युग में पिछले एक दशक में मिट्टी के बर्तनों की मांग कम हुई थी। मिट्टी के सामान की जगह प्लास्टिक ने ली है। यहां तक कि दिवाली में पहले की तरह दीयों की भी बिक्री भी कम ही दिखाई देेती थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो