Bulandshahr : बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे को भेजा जेल, नाम बदलकर रह रहा था लखनऊ में
बुलंदशहरPublished: Oct 12, 2022 12:43:00 pm
पूर्व बसपा विधायक हाजी अलीम के बेटे दानिश अली को फर्जी पासपोर्ट और चाचा हाजी युनूस के काफिले पर हमले के मामले में पुलिस ने अदालत में पेश कर जेल भेजा है।
बुलंदशहर से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे दानिश अली को पुलिस ने अदालत में पेश कर जेल भेजा दिया है। बता दें कि दानिश अली पर अपने चाचा हाजी यूनुस के काफिले पर हमले का आरोप है। इसी मामले में उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। दानिश नाम बदलकर लखनऊ में रह रहा था। नोएडा एसटीएफ ने उसे लखनऊ के अलीगंज से गिरफ्तार कर देहात कोतवाली पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।