scriptformer bsp mla haji aleem of bulandshahr son danish ali sent to jail | Bulandshahr : बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे को भेजा जेल, नाम बदलकर रह रहा था लखनऊ में | Patrika News

Bulandshahr : बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे को भेजा जेल, नाम बदलकर रह रहा था लखनऊ में

locationबुलंदशहरPublished: Oct 12, 2022 12:43:00 pm

Submitted by:

lokesh verma

पूर्व बसपा विधायक हाजी अलीम के बेटे दानिश अली को फर्जी पासपोर्ट और चाचा हाजी युनूस के काफिले पर हमले के मामले में पुलिस ने अदालत में पेश कर जेल भेजा है।

former-bsp-mla-haji-aleem-of-bulandshahr-son-danish-ali-sent-to-jail.jpg
बुलंदशहर से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे दानिश अली को पुलिस ने अदालत में पेश कर जेल भेजा दिया है। बता दें कि दानिश अली पर अपने चाचा हाजी यूनुस के काफिले पर हमले का आरोप है। इसी मामले में उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। दानिश नाम बदलकर लखनऊ में रह रहा था। नोएडा एसटीएफ ने उसे लखनऊ के अलीगंज से गिरफ्तार कर देहात कोतवाली पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.