scriptअब राशन कार्ड बनवाना हुआ आसान, ऐसे करें अप्लाई | How to Apply New Ration Card in UP | Patrika News

अब राशन कार्ड बनवाना हुआ आसान, ऐसे करें अप्लाई

locationबुलंदशहरPublished: Jan 22, 2018 10:16:00 am

Submitted by:

lokesh verma

आवेदन करने के एक महीने के अंदर राशन कार्ड पहुंचेगा आपके घर

bulandshahr
बुलंदशहर. राशन कार्ड किसी भी व्यक्ति की पहचान का सबसे आसान विकल्प है। जिनके पास राशन कार्ड नहीं होता उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राशन कार्ड खासतौर पर उन लोगों के लिए जरूरी होता है, जिनके पास पहचान का अन्य कोई विकल्प नहीं होता। राशन कार्ड होने के बाद आपके लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, टेलीफोन कनेक्शन, एलपीजी-पीएनजी गैस कनेक्शन तथा वोटर आईडी बनवाना आसान हो जाता है। बता दें कि अब राशन कार्ड बनवाना भी काफी आसान हो चुका है। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप राशन कार्ड बनवा सकते हैं।
इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत

राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। इन दस्तावजों को राशन कार्ड के फार्म के साथ जमा करना होगा। उसके बाद ही आपका राशन कार्ड बन सकता है। राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको परिवार की महिला मुखिया के दो कलर फोटो, एक एड्रेस प्रूफ के तौर पर पानी-बिजली का बिल, किरायानामा, प्रॉपर्टी के कागजात अथवा नगर निगम से प्राप्त बिल की कॉपी आदि लगा सकते हैं। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में नगर पालिका मेंबर, गांव में सरपंच, तहसीलदार, एसडीएम से अपने एड्रेस की अटेस्टेड कॉपी को भी एप्लीकेशन के साथ लगा सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई

जिला पूर्ति कार्यालय से नया राशन कार्ड बनवाने का फार्म मिलता है। अगर कोई चाहे तो कार्यालय या फिर सरकारी वेबसाइट से इस फार्म को प्राप्त कर सकता है। इसके लिए सरकारी वेबसाइट से फार्म डानलोड करके उसका प्रिंट निकालना होता है। राशन कार्ड फार्म को सबमिट करते समय परिवार को सदस्यों की फोटो और परिवार के मुखिया के दो पासपोर्ट साईज के फोटो लगाने होते हैं। साथ ही एक बैंक पासबुक की कॉपी और परिवार के मुखिया का आधार नम्बर व मोबाइल नम्बर भी लगाना होता है। बता दें कि राशन कार्ड के फार्म को जिला पूर्ति कार्यालय में जमा करना होता है। फार्म जमा करने के एक महीने के अंदर नया राशन कार्ड बनकर आपके घर पहुंच जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो