Electricity Smart Meters: बिजली के स्मार्ट मीटरों में ढेरों खामियां, बिजली बिलों में आई गड़बड़ी तो मचा हड़कंप; जिम्मेदार चुप
बुलंदशहरPublished: Oct 08, 2023 12:32:08 pm
UPPCL News: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सहित पूरे यूपी में बिजली के स्मार्ट मीटरों में ढेरों खामियां आ रही हैं। इससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है।


यूपी में लगे स्मार्ट मीटरों की खामियों से उपभोक्ता परेशान।
UPPCL News: उत्तर प्रदेश में लगे स्मार्ट मीटरों में ढेरों खामियां मिल रही हैं। इसके चलते उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में गड़बड़ियां आ रही हैं। इससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। बिजली बिलों में आ रही गड़बड़ियों को लेकर कोई भी जिम्मेदार बोलने को तैयार नहीं है।
बता दें यूपी में करीब 12 लाख स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। करीब 2.5 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया अभी चालू है। इससे पहले ही बिजली मीटरों की गड़बड़ियां शुरू हो गई है। इसको लेकर बिजली उपभोक्ताओं में रोष है। परेशान बिजली उपभोक्ता बिजली आफिसों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है। जिनका बिजली का बिल कभी हजार रुपए के भीतर आता था उनको 4000 से 5000 रुपए तक बिजली का बिल भरना पड़ रहा है।