एसएसपी संतोष कुमार सिंह के मुताबिक, गांव माजरा का एक मंदबुद्धि युवक बलवीर उर्फ बल्ला सोमवार सुबह अपने घर से फावड़ा लेकर निकला था। अचानक बलकटी से उसने 65 वर्षीय किसान नत्थी पुत्र हरिचंद पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद 40 वर्षीय विमला पत्नी प्रेमपाल की हत्या कर दी। इसके बाद 35 वर्षीय रविंद्र पुत्र नंदू पर को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसने गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र, तेजपाल और नौरंग पर भी जानलेवा हमला किया। गंभीर रूप से घायल सभी किसानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत वाले किसानों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही एसओ शत्रुघ्न के सीओ स्याना अलका सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद एसएसपी संतोष कुमार सिंह और एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी भी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें-
धार्मिक स्थल के अंदर तोड़फोड़, जगह-जगह मिले खून के छीटे, लोगों ने किया जमकर हंगामा जो भी रास्ते में आया उस पर ही किया हमला बताया जा रहा है कि बलवीर उर्फ बल्ला के सिर जैसे खून सवार था। रास्ते में जो भी उसके सामने आया, उस पर ही वह फावड़े से प्रहार करता चला गया। इस हमले में दो की मौके पर मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने आरोपी बलवीर उर्फ बल्लू को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें-
एडीजी प्रशांत कुमार ने कानून-व्यवस्था और योगी सरकार को लेकर दिया ये बयान गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं, ग्रामीणों में गुस्सा भी साफ देखा जा रहा है। फिलहाल तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, जिसे देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दो लोगाें की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस गिरफ्त में आया युवक मंदबुद्धि है। फिलहाल पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटी हैं। जांच के बाद वजह का खुलासा किया जाएगा।