बुलंदशहर

एप्पल के मैनेजर विवेक तिवारी को गोली मारने वाले सिपाही प्रशांत के पड़ोसियों ने बताया अच्छा इंसान

सोशल मीडिया पर एसएसपी की सीट पर बैठे प्रशांत की फोटो वायरल

बुलंदशहरOct 01, 2018 / 06:41 pm

Iftekhar

एप्पल के मैनेजर विवेक तिवारी को गोली मारने वाले सिपाही प्रशांत के पड़ोसियों ने बताया अच्छा इंसान

बुलंदशहर. लखनऊ में एप्पल के एरिया सेल्स मैनेजर की हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। लेकिन उनके लिए सोमवार को उनके गृहनगर से राहत भरी खबर आई। इस घटना के बाद जहां उन्हें एक बदंग के तौर पर देखा जाने लगा था। लेकिन उनके गांव के लगों की राय प्रशांत को लेकर बिल्कुल ही अलग है। सिपाही प्रशांत चौधरी को उसके पैतृक गांव वाले निर्दोष बता रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि उसको हमने बचपन से देखा है और उसका चरित्र ठीक-ठाक था।

 

मैनेजर को लखनऊ में गोली मारने वाले पुलिस वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें, डीजीपी ने कर दिया यह बड़ा ऐलान

हालांकि, सोशल मीडिया पर उसकी एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जो उसकी छवि को कही न कही एक दबंग पुलिसकर्मी की बना रही है। दरअसल, सोशल मीडिया में उसी एक ऐसी फोटो वारल हो रही है, जिस में वह एसएसपी की कुर्सी पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जाता है कि यह फोटो प्रशांत चौधरी की 2016 की है। इसमें सिपाही एक दबंग के रूप में दिखाई दे रहा है। यह फोटो सिपाही प्रशांत ने खुद फेसबुक पर 2016 में पोस्ट किया था। प्रशांत चौधरी फोटो में खुद एसएसपी की सीट पर बैठा दिखाई दे रहा है। यह फोटो बुलंदशहर की पुलिस लाइन स्थित कॉन्फ्रेंस हाल की बताई जा रही है। इस घटना के बाद प्रसांत की यह फोटो एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस बारे में बुलंदशहर पुलिस चुप्पी साधे हुई है, लेकिन प्रशांत के पड़ोसी अब भी उसको बेकसूर बता रहे हैं।

एप्पल के मैनेजर की हत्या मामले में डीजीपी ने किया बड़ा ऐलान, इनको सौंपी जांच

यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर 2015 में भर्ती हुआ आरोपी प्रशांत चौधरी खुद को PK कहलवाता है और उसके जानने वाले उसे पीके डॉन के नाम से जानते हैं। प्रशांत चौधरी बुलंदशहर का रहने वाला है। वह 2015 में पुलिस में भर्ती हुआ और उसके बाद बुलंदशहर की ही रहने वाली राखी मलिक जो कि उसी के साथ काम करती थी। उससे शादी कर ली। इस समय दोनों की तैनाती लखनऊ के गोमतीनगर थाने में ही है। लखनऊ में फर्जी एनकाउंटर कर वह फंस गया है।

एप्पल के मैनेजर को गोली मारने पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने दिया चौंकाने वाला बयान, देखे VIDEO

प्रशांत बड़ी-बड़ी मूछे रखकर खुद को सिंघम समझता था। बुलंदशहर में उसके इलाके के लोग उसे सिंघम ही बुलाते थे। साथ ही कुछ खबरों के मुताबिक जिस इलाके में प्रशांत की तैनाती है। वहां वो और उसके साथी रात में वसूली भी किया करते थे। गोमतीनगर के स्थानीय लोगों का भी कहना है कि प्रशांत इलाके से गुजर रहे। किसी भी लड़के-लड़की को साथ देखकर उन्हें रोक लेता और फिर उन्हें धमकी देता।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.