बुलंदशहर

झूठी शान की खातिर एक भाई ने अपनी ही बहन के सिर में उतार दी गोली

मना करने के बाद भी दोनों एक दूसरे से छुप-छुपकर मिलते रहे

बुलंदशहरJan 04, 2018 / 03:31 pm

Iftekhar

बुलंदशहर. झूठी शान की खातिर एक भाई ने अपनी ही बहन की हत्या कर दी है। बताया जाता है कि युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक लगने पर घर वालों ने दोनों को बुलाकर काफी समझाया, लेकिन इसका दोनों पर कोई असर नहीं हुआ और दोनों एक दूसरे से छुप-छुपकर मिलते रहे। ऐसे ही एक मुलाकात के दौरान उसके भाई ने युवती को उसके प्रेमी संग आपत्तिजन हालत में देख लिया। इसके बाद भाई ने अपना आपा खोते हुए बहन को गोली मार दी। गोली लगने से युवती की मौके पर मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि आरोपी भाई मौका-ए-वारदात से फरार हो गया।

मामला बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बदरखां गांव का है। साबिर की 18 वर्षीय बेटी का काफी समय से गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। साबिर के बेटे तौफीक ने अपनी बहन को गांव के बाहर एक खेत में प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। प्रेमिका के भाई को देखकर प्रेमी मौके से भाग गया। इसके बाद तौफीक अपनी बहन को वहां से घर लेकर आया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। लोगों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची जहांगीराबाद थाने की पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई मौका-ए-वारदात से फरार हो गया।

कई बार समझाया था बहन को
पुलिस की माने तो आरोपी तौफीक ने पहले भी कई बार अपनी बहन और प्रेमी को समझाया था। लेकिन, बहन ने अपने भाई की बात नहीं मानी। बता दें कि युवती के भाई ने अपनी बहन को गांव में उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजन हालत में देख लिया था, जिसके बाद उसने अपना आपा खो दिया और तैश में आकर बहन को मौत के घाट उतार दिया।

क्या कहते हैं अधिकारी
एसपी देहात प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि मृतिका के दूसरे भाई मोबीन की तहरीर पर तौफीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे अवैध संबंध का मामला सामने सामने आया है।

Home / Bulandshahr / झूठी शान की खातिर एक भाई ने अपनी ही बहन के सिर में उतार दी गोली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.