
बुलंदशहर। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन कर दिया है। लेकिन अभी भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए योगी सरकार ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। एक तरफ जहां सोमवार को बेवजह घरों से निकलने वालों पर कड़ा शिकंजा कसा गया। वहीं, एफआईआर भी की गई। अब बाइक और कार में सवार होकर बेवजह घरों से निकलने वालों पर प्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाया है।
यूपी में तेजी के साथ कोरोना वायरस बढ़ रहा हैं। मंगलवार को बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर में लॉकडाउन कर दिया है। हालांकि, दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में पुलिस ने बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर कड़ा कंसजा कसा है। वाहनों चालकों पर एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही वाहन सीज और जब्त करने की भी कार्रवाई पुलिस ने की।
यूपी में बढ़ते खतरे को देखते हुए 75 जिलों को 27 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है। उसके बाद प्रदेश सरकार ने जरुरत पड़ने पर घर से निकलने वालों से एक बाइक पर 2 और कार में तीन लोग न निकलने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना से जंग लड़ने के लिए एक मीटर की दूसरी जरुरी है। हालांकि, सरकार पहले ही कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसेंस रखने की अपील लोगों से कर रही है। बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग जरुरी है। बाइक और कार में चलने वाले नियमों का उल्लंघन करते है तो कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
24 Mar 2020 06:10 pm
Published on:
24 Mar 2020 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
