scriptVIDEO: बहुत पुलिसवाले देखें होंगे लेकिन ये वीडियो भी जरूर देखें | Police officer opened the traffic jam by pushing the container, viral | Patrika News
बुलंदशहर

VIDEO: बहुत पुलिसवाले देखें होंगे लेकिन ये वीडियो भी जरूर देखें

Highlights

बुलंदशहर पुलिस की तस्वीर आई सामने
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
फंसे कंटेनर को धक्का देते नजर आए पुलिस अधिकारी

बुलंदशहरOct 03, 2019 / 09:48 am

Ashutosh Pathak

screenshot_from_2019-10-03_09-03-32.jpeg
बुलंदशहर। अक्सर पुलिस वालों को लेकर सभी के मन में अलग-अलग धारणा रहती है। लेकिन कई बार पुलिस वालों की कुछ ऐसी तस्वीर सामने आती है, जिसके बाद उनकी तारीफ करते नहीं थकते। एक ऐसा ही वीडिया इन दिनों वायरल हो रहा है। जहां जाम में फंसी एक गाड़ी को पुलिस खुद धक्का देकर हटाते दिखी। हालाकि अक्सर देखने में और सुनने में आता है कि पुलिस वाले दूसरों से काम करवाते हैं। लेकिन अब ये वीडियो वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला

आमतौर पर देखा जाता है की रामलीला के मौके पर नगर में यातायात बाधित हो जाता है, जिसको लेकर पुलिस, सुरक्षा में मुस्तैद रहती है। तो वहीं खुर्जा में रामलीला को लेकर सुरक्षा में तैनात बुलंदशहर पुलिस की एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है यातायात सुरक्षा की देखरेख में तैनात खुर्जा सीओ गोपाल सिंह मय पुलिस टीम के सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख में लगे हुए थे कि तभी एक कंटेनर बीच रोड पर अचानक ही खराब हो गया। यह देख खुर्जा के क्षेत्राधिकारी ने तत्काल पूरी पुलिस टीम के साथ कंटेनर को धक्का लगाने लगे औऱ रुके हुए यातायात को चालू कराया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस इस तरह की तस्वीरों को देखकर खुर्जा क्षेत्राधिकारी की सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं। मामले में सीओ गोपाल सिंह ने बताया कि एक कंटेनर खराब हो गया था और जाम की स्थिति बन गई थी। इसी के चलते वहां से उसको हटवा कर साइड करवाया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो