scriptSahab Singh Encounter by up police sahab singh crime history | कहानी एनकाउंटर में ढेर एक लाख के इनामी साहब सिंह की, जिसका गैंग नवजात बच्चों को भी मार डालता था | Patrika News

कहानी एनकाउंटर में ढेर एक लाख के इनामी साहब सिंह की, जिसका गैंग नवजात बच्चों को भी मार डालता था

locationबुलंदशहरPublished: Feb 20, 2023 12:46:36 pm

Submitted by:

Rizwan Pundeer

Sahab Singh Encounter: साहब सिंह का गैंग सिर्फ लूट को ही अंजाम नहीं देता था, घर के सदस्यों पर भी कहर बनकर टूटता था।

up_police_encounter.jpg
2017 में दक्षिण के स्टार एक्टर कार्थी और रकुल प्रीत सिंह की थीरन नाम की एक चर्चित फिल्म आई थी। ये फिल्म एक ऐसे गिरोह के इर्द-गिर्द घूमती है जो घूमंतु जातियों की तरह घूमकर रेकी करता है और लूट की घटना को अंजाम देता है।

थीरन फिल्म में लूट और डकैती करने वाला ये गैंग जिस घर में घुसता है, उस घर के लोगों पर भी कहर बनकर टूटता है। लूट के बाद बेदर्दी से घर के लोगों की हत्या कर देता है।

थीरन फिल्म जैसा ही गैंग एक लाख के इनामी डकैत साहब सिंह का भी था। साहब सिंह को यूपी पुलिस ने मुठभेड़ मार गिराया है। कई सालों से दहशत का पर्याय बने साहब सिंह ने कैसे यूपी पुलिस की हिट लिस्ट में आया, ये हम आपको बता रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.