Sahil-Sakshi love story: साक्षी के प्यार में पागल था साहिल, तुम मेरी हो..किसी और की नहीं हो सकती, ऐसी थी दोनों की लव स्टोरी
बुलंदशहरPublished: May 31, 2023 01:17:58 pm
Sahil-Sakshi love story: साक्षी हत्याकांड में आरोपी साहिल ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कूबूल कर लिया है। वहीं, साक्षी ने जिस झबरु नाम के युवक से मदद मांगी थी, वह भी सामने आ गया है। उसने भी कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं।


Sahil-Sakshi story
Sahil-Sakshi case: दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड के आरोपी साहिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल वह पुलिस रिमांड में है। गुरूवार को उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है। कहा जा रहा है कि वह बदले हुए बयान दे रहा है। कि जिससे साहिल ने साक्षी को गोद कर रख दिया था. साक्षी के शरीर पर 34 चोट के निशान मिलें हैं। 16 वार चाकू से किए गए थे, साथ ही पत्थर से भी कुचला गया था।