scriptपत्नी के लिए बनाए गए ताजमहल में ही दफ्न किए गए बुलंदशहर के ‘शाहजहां’ | Shahjahan of Bulandshahar burried in his Tajmahal | Patrika News

पत्नी के लिए बनाए गए ताजमहल में ही दफ्न किए गए बुलंदशहर के ‘शाहजहां’

locationबुलंदशहरPublished: Nov 10, 2018 04:37:05 pm

Submitted by:

Iftekhar

अपने ताजमहल में ही सुपुर्द-ए-खाक हुए बुलंदशहर के शाहजहां
 

Bulandshahar

पत्नी के लिए बनाए गए ताजमहल में ही दफ्न किए गए बुलंदशहर के ‘शाहजहां’

बुलन्दशहर. शाहजहां और मुमताज की प्रेम कहानी को दोहराने वाले बुलन्दशहर के शाहजहां फैजुल हसन कादरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। फैजुल हसन कादरी को मरहूम पत्नी की याद में बनवाए गए मिनी ताजमहल में बेगम की कब्र के बराबर में ही खुद की बनायी गयी कब्र में हजारों नम आखों के बीच दफन किया गया। रिटायर्ड पोस्ट मास्टर फैजुल हसन कादरी और उनकी पत्नी तजम्मिल्ल बेगम की प्रेम कहानी देशभर में उस समय मशहूर हुई थी, जब 80 साल की उम्र में फैजुल हसन कादरी ने अपनी पेंशन और जमा धन से पत्नी की याद में शाहजहां की तर्ज पर बुलन्दशहर के डिबाई में मिनी ताजमहल बनवाया था। हालांकि, बेऔलाद होने के कारण उन्होंने अपनी 4 बीघा जमीन सरकार को दे दी थी, जिस पर एक राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज बनवाया गया। लेकिन अब कादरी के परिजन स्कूल का नाम तजम्मुल बेगम के नाम पर कराने की सरकार से मांग कर रहे हैं।

Faizul Hassan

तस्वीर में जो आप देख रहे हैं, यह मिनी ताज महल बुलन्दशहर के डिबाई के कसेरकला में रिटायर्ड पोस्टमास्टर फैजुल हसन कादरी ने बनवाया था, वो भी अपनी बेगम की याद में। दरअसल, फैजुल हसन कादरी बेऔलाद थे, लेकिन दोनों शाहजहां और मुमतज की तरह एक दुसरे से जीवन के 70 दशक पार करने के बाद भी बेपनाह मुहब्बत करते थे। यही वजह थी कि एक दिन तजमुल्ल बेगम के कहने पर फैजुल हसन कादरी ने पत्नी की याद में मिनी ताजमहल बनवाने का वायदा कर दिया था। कुछ साल बाद तजमुल्ल बेगम का निधन हो गया तो मिनी ताजमहल में ही दफन कर बराबर में अपनी भी कब्र तैयार करा दी थी। और लोगों से कह दिया था कि बेगम के बराबर में ही मुझे भी दफन किया जाए। इसी बीच जीवन के 80 बसंत देखने के बाद फैजुल हसन कादरी 21वीं सदी के शाहजहां कहलाए जाने लगे।

यह भी पढ़ेंः बेरोजगारों के लिए आई बड़ी खुशखबरी: अब हर युवा को यहां मिलेगी नौकरी

सडक हादसें में शुक्रवार को घायल होने के बाद एक प्राइवेट अस्पताल में फैजुल हसन कादरी की मौत हो गई। कसेरकला में हजारों नम आंखों के बीच शनिवार को फैजुल हसन कादरी का जनाजा निकला और मरहूब बेगम की कब्र के बराबर में ही उन्हें सपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। अब फैजुल हसन कादरी के परिजन उनकी जमीन पर बनें राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज का नाम तजमुल्ल बेगम के नाम पर कराने की मांग कर रहे हैं। फैजुल हसन कादरी की दान की गई जमीन पर ही राजकीय बालिका इण्टर कालेज बनवाया गया है। अपनी मेहनत की कमाई से बनाए मिनी ताज महल से मरहूम बेगम की कब्र के बराबर में दफन किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो