scriptवर्दी के रौब में सीएनजी पंप के कर्मचारियों के साथ गुंडागर्दी करने वाला दरोगा निलंबित | SI suspended by police department after viral a video of beaten people | Patrika News

वर्दी के रौब में सीएनजी पंप के कर्मचारियों के साथ गुंडागर्दी करने वाला दरोगा निलंबित

locationबुलंदशहरPublished: May 16, 2019 12:42:08 pm

Submitted by:

Iftekhar

सीएनजी पंप पर गाड़ी पीछे करने की अपील पर दरोगा ने कई कर्मचारियों को पीटा
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई दरोगा की पूरी गुंडागर्दी का वीडियो हुआ था वायरल
एसपी ने जांच के बाद दरोगा के खिलाफ की निलंबन की कार्रवाई

bulandshahar

वर्दी के रौब में सीएनजी पंप के कर्मचारियों के साथ गुंडागर्दी करने वाला दरोगा निलंबित

बुलंदशहर. यूपी पुलिस ने बुलंदशहर में खुर्जा के सीएनजी पंप पर दरोगा की दबंगई सीसीटी कैमरे में कैद होने के बाद एसपी एन कोलांची ने बड़ी कार्ररवाई की है। सोशल मीडिया में दरोगा के दबंगई की वीडियो वायरल होने के बाद जांच में दरोगा को दोषी पाए जाने पर उनको तत्काल निलंबित कर दिया है।

‌BIG News: पुलिस के ऑफिसर ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, हैरान करने वाली है वजह

दरअसल, खुर्जा के आरआर सीएनजी पंप पर बुलंदशहर की आवास विकास पुलिस चौकी का इंचार्ज नकुल सिंह सीएनजी भरवाने के लिए पहुंचा था। सीएनजी पंप का कर्मचारी दरोगा से महज ये इल्तिज़ा किया कि आगे वाली मशीन से सीएनजी भरवा लें। ये सुनकर दरोगा ने अपना आपा खो दिया और कर्मचारियों पर थप्पड़ बरसाने लगे। इस दौरान दरोगा का गुस्सा यहां शांत नहीं हुाआ। वह यहां पर एक कर्मचारी को पीटकर शांत नहीं हुआ, बल्कि वर्दी के रौब में वह एक के बाद एक कई र्मचारियों को थप्पड़ मारता चला गया। ये पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद दरोगा की ही नहीं, बल्कि पूरे यूपी पुलिस की पजीहत हो रही है। थप्पड़ों को बारिश के बाद आप खुद अंदाजा लगा लीजिए कि यूपी पुलिस आखिर कर क्या रही है। इसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो