scriptयूपी के इस शहर में अनोखे अंदाज में मनाई गई दिवाली, VIDEO देखकर आप भी कह उठेंगे वाह | Special diwali celebration in Bulandshahar | Patrika News
बुलंदशहर

यूपी के इस शहर में अनोखे अंदाज में मनाई गई दिवाली, VIDEO देखकर आप भी कह उठेंगे वाह

1000 से ज्यादा दीपक से भारत का नक्शा बनाकर अनोखे तरीके से दीपावली उत्सव का किया आयोजन
 
 

बुलंदशहरNov 07, 2018 / 03:25 pm

Iftekhar

Diwali celebration

यूपी के इस शहर में अनोखे अंदाज में मनाई गई दिवाली, VIDEO देखकर आप भी कह उठेंगे वाह

बुलंदशहर. दीपावली के त्योहार पर यूं तो देशभर में धूम मची है। लोग अपने अपने अंदाज में रोशनी के त्योहार को मनाने में जुटे हैं। इस मौके को हर कोई अपने अंदाज में मनाकर कुछ अलग करने की तैयारी कर रहे हैं। इसी सिलसिले में बुलंदशहर में भी कोतवाली देहात नेथला हसनपुर में करीब आधा दर्जन से ज्यादा गांव के युवाओं ने इस मौके पर 1000 से ज्यादा दीपक से भारत का नक्शा बनाकर अनोखे तरीके से दीपावली उत्सव का आयोजन किया। इन युवाओं ने सामूहिक तौर पर एक हजार एक दीपक जलाकर देश के नक्शे का प्रतिबिंब बनाया। इस दौरान इन युवाओं ने पटाखों और आतिश बाजी से दूर रहने का भी संकल्प लिया।

 


दीपावली की पूर्व संध्या पर नरक चतुर्दशी के दिन बुलंदशहर में भी कोतवाली देहात क्षेत्र के कई गांवों के लोगों ने अनोखे ढंग से दीप जलाकर दीपावली मनाई। साथ ही शपथ लिया कि वह किसी भी तरह के पटाखे नहीं चलाएंगे। इस मौके पर ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए देश के वीर शहीदों को याद करते हुए उनकी याद में देश का नक्शा बनाकर दीपक से सजाया। इस दौरान करावल नगर गांव के लोग वहां एकत्र हुए और उन्होंने एक साथ दीपावली मनाई। उन लोगों ने शपथ ली कि वह अपने क्षेत्र में किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं होने देंगे। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इस दौरान युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और दीपों से देश के नक्शे का प्रतिबिंब बना कर देश भक्ति के नारे भी लगाए। भगवान श्रीराम को याद करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि वह भी अयोध्या की तर्ज पर एकत्र होकर भगवान राम को याद कर रहे हैं।

Home / Bulandshahr / यूपी के इस शहर में अनोखे अंदाज में मनाई गई दिवाली, VIDEO देखकर आप भी कह उठेंगे वाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो