Russia Ukraine War : रुसी हमले में भारतीय छात्र की मौत के बाद परिजनों की बढ़ी चिंता,सरकार पर विपक्ष का हमला देर रात दोनों छात्र अपने घर सकुशल पहुंचे। फरहान ने बताया कि खारकीव एवं कीव जैसी सिटी में हालात अधिक खराब हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने पांच दिन और रातें एक बंकर के भीतर गुजारी। चारों तरफ धमाके और ऊपर उड़ते रुसी हवाई जहाज के बीच दहशत में रहे। वे गत 28 फरवरी को बंकर से निकलकर बस से हंगरी बार्डर तक पहुंचे। बस में भी उन्होंने चारों ओर तिरंगा लगाया हुआ था। बस से उतरने के बाद भी उनको करीब 15 किमी तक पैदल चलना पड़ा। उसके बाद वे रोमानिया एयरपोर्ट तक पहुंचे। वहां पहुंचने पर वे जहाज से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से अपने घर गुलावठी। सकुशल वतन वापसी पर छात्रों और उनके परिजनों ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का आभार जताया।