script‘रंग दे बूंदी’ में बच्चे दिखाएंगे प्रतिभा  | "Rang De kids show talent in Bundi | Patrika News

‘रंग दे बूंदी’ में बच्चे दिखाएंगे प्रतिभा 

locationबुलंदशहरPublished: Feb 09, 2016 03:10:00 am

Submitted by:

afjal

राजस्थान पत्रिका एवं नगर परिषद की ओर से ‘रंग दे बूंदी’ कार्यक्रम के तहत बच्चे अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत शहर के विकास नगर से होगी।

राजस्थान पत्रिका एवं नगर परिषद की ओर से ‘रंग दे बूंदी’ कार्यक्रम के तहत बच्चे अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत शहर के विकास नगर से होगी।

राजस्थान पत्रिका कोटा संस्करण के स्थापना दिवस के तहत 14 फरवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों की विद्युत पोल सजाओ प्रतियोगिता होगी। 

स्पद्र्धा दो वर्गों में आयोजित की जाएगी। जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 9 और सीनियर वर्ग में कक्षा 10 से 12 तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। स्पद्र्धा के तहत विकास नगर में लगे विद्युत पोल पर पांच फीट की ऊंचाई तक राजस्थानी कला, फूल, मांडने, बूटीक आदि चित्र उकेरे जा सकेेंगे। स्पद्र्धा के तहत निर्णायकों की ओर से दो-दो श्रेष्ठ कलाकृतियों का चयन किया जाएगा। 

यहां करें सम्पर्क 
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बाहरली बूंदी स्थित राजस्थान पत्रिका कार्यालय, क्षेत्रीय पार्षद योगेन्द्र जैन और कार्यक्रम समन्वयक वैभव मित्तल से सम्पर्क किया जा सकता है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो