Crime in Bulandshahr : गुड़ की चाय नहीं मिलने पर मंदबुद्धि ने गांव में मचाया मौत का कोहराम, फावड़ा चलाकर गिराता रहा लाशें
बुलंदशहरPublished: Mar 22, 2022 09:47:36 am
Crime in Bulandshahr जिले के थाना खानपुर के गांव माजरा में मंदबुद्धि युवक को घर में गुड़ की चाय नहीं मिली तो उसने गांव में ऐसा कोहराम मचाया कि तीन लोगों को फावड़े से काटकर उनकी जान ले ली और करीब 10 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। एसपी सिटी के मुताबिक तीन लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया है। वहीं अन्य घायलों का इलाज सीएचसी पर चल रहा है।


Crime in Bulandshahr : गुड की चाय नहीं मिलने पर मंदबुद्धि ने गांव में मचाया मौत का कोहराम, नहीं है तीन हत्याओं का कोई गम
Crime in Bulandshahr थाना खानपुर क्षेत्र के गांव माजरा में सुबह सब कुछ सहीं चल रहा था। अचानक से गांव में चीख पुकार मची और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर—उधर भागते दिखाई दिए। एक युवक फावड़ा घुमाता हुआ गांव में घूम रहा था और जो भी उसके सामने आ रहा था। उनको मार रहा था। युवक ने कुछ ही देर में फावड़े से तीन लोगों को काटकर उनकी जान ले ली। जबकि 10 लोगों को घायल कर दिया। दिल दहलाने वाली घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को हुई तो उनमें भी हड़कंप मच गया। इस मंदबुद्धि युवक का नाम बलवीर उर्फ बबलू है।