scriptतीन तलाक और हलाला का आरोप लगाने वाली महिला पर किया एसिड अटैक | triple talaq and acid attack latest news | Patrika News

तीन तलाक और हलाला का आरोप लगाने वाली महिला पर किया एसिड अटैक

locationबुलंदशहरPublished: Sep 14, 2018 04:02:06 pm

Submitted by:

virendra sharma

ट्रिपल तलाक पीड़िता पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है

acid

तीन तलाक और हलाला का आरोप लगाने वाली महिला पर किया एसिड अटैक

बुलंदशहर. बुलंदशहर में ट्रिपल तलाक पीड़िता पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसके ही देवर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर एसिड अटैक कर डाला। क्योंकि ट्रिपल तलाक पीड़िता अपने पति द्वारा देवा से हलाला करने के दबाव के आगे नहीं झुकी। उसने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी थी। लेकिन हलाला के लिए दबाव बनाए जाने की शिकायत पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए थे। एसएसपी ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शीघ्र कार्रवाई कराने का दावा किया है।
यह भी पढ़ेंः यूपी पुलिस के खिलाफ गांव के लोगों ने खोला मोर्चा और कर दिया यह ऐलान

दरअसल 8 साल पूर्व दिल्ली की रहने वाली शबीना (बदला हुआ नाम) का निकाह बुलंदशहर के गांव चंडीगढ़ में हुआ था। आरोप है कि मामूली बात पर रानी को उसके पति ने तीन बार तलाक कहकर ट्रिपल तलाक दे दिया। जिसकी उसने समीना बेगम के साथ मिलकर सुप्रीम कोर्ट में अपने पति के खिलाफ ट्रिपल तलाक पर याचिका दाखिल की थी। पति के खिलाफ याचिका दाखिल किए जाने पर पति नाराज हो गया और उसने अपने छोटे भाई से हलाला करने की शर्त पर उसे वापस घर में रखने की शर्त रख दी। जिसकी 1 सप्ताह पूर्व शबीना ने बुलंदशहर के पुलिस से हलाला के लिए दबाव बनाए जाने की शिकायत की थी। आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। सथ ही आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
मामले की जानकारी पाकर बुलंदशहर पहुंची समीना बेगम की माने तो वे पीडिता से मिलने के लिए बुलंदशहर आई थी। रानी को उसके गांव से बुलंदशहर बुलाया था। लेकिन रानी जब डिप्टी गंज चौकी के पास खड़ी थी तभी बाइक सवार उसके देवर ने अपने साथी के साथ मिलकर उस पर एसिड अटैक कर दिया। समीना बेगम भी बुलंदशहर पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही न किए जाने का आरोप लगा रही है।
ट्रिपल तलाक पीड़िता पर एसिड अटैक होने के बाद आनन-फानन में जिलाधिकारी व एसएसपी पीड़िता से मिलने पहुंचे और उसे कार्यवाही का भरोसा दिलाया। बुलंदशहर के SSP की माने तो अब दावा कर रहे हैं कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: sc/st act के विरोध में सवर्णो ने किया खुला ऐलान, केंद्र सरकार को घेरने के लिए करने जा रहे है ये काम
https://www.patrika.com/noida-news/swarn-samaj-will-protest-against-scst-act-at-jantar-mantar-delhi-3410811/?utm_source=FacebookUP&utm_medium=Social

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो