scriptमुठभेड़ से थर्राया यूपी का ये शहर, गुजरात के 5 इनामी बदमाशों को पुलिस ने किया बेहाल | Up police arrests 5 alleged criminals of Gujrat after encounter | Patrika News

मुठभेड़ से थर्राया यूपी का ये शहर, गुजरात के 5 इनामी बदमाशों को पुलिस ने किया बेहाल

locationबुलंदशहरPublished: Aug 05, 2018 08:53:09 pm

Submitted by:

Iftekhar

बदमाशों से एक देसी तमंचा, 2 चाकू, तीन ज़िंदा कारतूस और एक कारतूस का खाली खोखा सहित लग्जरी कार बरामद

encounter file photo

मुठभेड़ से थर्राया यूपी का ये शहर, गुजरात के 5 इनामी बदमाशों को पुलिस ने किया बेहाल

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। बुलंदशहर की पहासू पुलिस ने गुजरात में कई गंभीर मुकदमों में वांछित चल रहे 5 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी बदमाश गुजरात में गंभीर मुकदमे में वांछित हैं। गुजरात पुलिस को फरार बदमाशों की लोकेशन बुलंदशहर में मिल रही थी इसके बाद गुजरात पुलिस बुलंदशहर के पहासू पहुंची और इन बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। लेकिन गुजरात पुलिस शातिर बदमाशों को पकड़ पाती, उससे पहले ही कार सवार बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। इसके बाद गुजरात पुलिस ने इसकी सूचना बुलंदशहर की पहासू पुलिस को दी तो पहासू और खुर्जा पुलिस ने हीरापुर गांव के पास पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी कर दी।

यह भी पढ़ें

आसमान छूते डीजे के साथ जा रहे थे शिवभक्त, तभी हुआ कुछ ऐसा कि मच गया कोहराम

पास्पोर्ट बनाने के नियम हुए आसान, अब एक दिन में बन जाएगा आपका पासपोर्ट

पुलिस के मुताबिक आरोपियों खुद को पुलिस के बीच घिरता देख पुलिस टीम पर फायर कर दिया, लेकिन राहत की बात ये है कि पुलिस टीम ने पांचों आरोपियों को चारों तरफ से घेरते हुए गिरफ्तार कर लिया। शिकारपुर के सीओ विक्रम सिंह ने बताया कि गरफ्तार किए गए बदमाशों से एक देसी तमंचा, 2 चाकू, तीन ज़िंदा कारतूस और एक कारतूस का खाली खोखा सहित लग्जरी कार बरामद हुई है। पुलिस गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ कर ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर ये बदमाश बुलंदशहर में रहकर किस बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे । गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की सत्ता जब से सीएम योगी के हाथ में आई है। बदमाशों के खिलाफ यहां ऑपरेशन ऑल आउट चल रहा है। इसके तहत आए दिन सूबे में पुलिस कहां न कहीं एनकाउंटर कर रहती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो