बुलंदशहर

UPTET 2018 Online Application : यूपीटीईटी के लिए 18 सितंबर से ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, ये है पूरी प्रक्रिया

UPTET Exam 2018 : अभ्यर्थी यूपीटीईटी 2018 (UPTET 2018 Online Application) की परीक्षा के लिए आवेदन बेसिक शिक्षा परिषद की अधिकारिक बेवसाइट upbasiceduboard.gov.in पर करें।

बुलंदशहरSep 17, 2018 / 06:58 pm

Iftekhar

UPTET 2018 Online Application : यूपीटीईटी के लिए 18 सितंबर से ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, ये है पूरी प्रक्रिया

बुलंदशहर. uptet उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 सितंबर 2018 से शुरू हो रहे हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारण के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने शनिवार को UPTET 2018 की परीक्षा के लिए पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया हैं। यूपीटीईटी 2018 की परीक्षा 4 नवंबर को होगी।

Bank Recruitment 2018: इन सरकारी बैंकों में बैहतरीन सैलरी के साथ आई बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

ऑनलाइन पंजीकरण की ये है अंतिम तारीख

परीक्षा नियामक प्राधिकारण के सचिव के मुताबिक 18 सितंबर से टीईटी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यूपीटीईटी 2018 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख 4 अक्तूबर तय की गई है। यूपीटीईटी 2018 की परीक्षा के लिए बेसिक शिक्षा परिषद की अधिकारिक बेवसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RRB GROUP D EXAM 2018: ऐसे करें Admit Card डाउनलोड

ये है यूपीटीईटी 2018 की परीक्षा फीस

यूपीटीईटी 2018 की परीक्षा के लिए जनरल और ओबीसी के लिए 400 रुपए और SC/ST के लिए 200 रुपए फीस निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 अक्तूबर तय की गई है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन के प्रिंट लेने की अंतिम तिथि 6 अक्तूबर निर्धारित की गई है। हालांकि, परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव ने साफ कर दिया कि ऑनलाइन आवेदन में दर्ज प्रविष्टि में किसी प्रकार के संशोधन का किसी भी अभ्यर्थी को कोई भी अवसर नहीं दिया जाएगा।

UP-TET-2018 के लिए इस तारीख से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, यहां पढ़ें पूरा कार्यक्रम

UPTET Official Website पर एसे करें ऑनलाइन आवेदन

1. सबसे पहले आपको बेसिक शिक्षा परिषद की अधिकारिक बेवसाइट (UPTET Official Website) upbasiceduboard.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
3. इसके बाद आपको फीस जमा करनी होगी।
4. इसके बाद आपको अपने हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करनी होगी।
5. इसके बाद आपको अपने आवेदन को पूरा करना होगा और उसका प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.