सीसीटीवी में कार में कुछ रखते दिखा पुलिसकर्मी
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी एक कार के चारों ओर खड़े दिख रहे हैं। उसके बाद एक पुलिसकर्मी बाइक के थैले से सफेद कपड़े में कुछ निकाल कर कार की खिड़की खोलकर उसमें रखता दिखाई दे रहा है। कुछ पुलिसकर्मी कार में झांकते दिखाई दे रहे हैं। बाजार में लोगों की चहलकदमी भी दिखाई दे रही है। घटना पास की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद बताई जा रही है।
मामले में 4 पुलिसकर्मी निलंबित
वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी श्लोक कुमार ने शिकारपुर थाना प्रभारी, कस्बा चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों पर निलंबित करते हुए मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी है। मामले में थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मामले में अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी पुलिसकर्मी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उधर, अवैध तमंचा रखने के आरोप में जेल भेजे गए युवक को बाइज्जत रिहा कराने के लिए भी पुलिस के आलाधिकारी पूरा प्रयास कर रहे हैं।