scriptवाह री पुलिस, पहले गाड़ी में खुद रखा तमंचा… फिर बरामद किया, VIDEO आया सामने | Wow, what a deed of the police, first they kept the illegal pistol in the car themselves… then recovered it, VIDEO surfaced | Patrika News
बुलंदशहर

वाह री पुलिस, पहले गाड़ी में खुद रखा तमंचा… फिर बरामद किया, VIDEO आया सामने

Viral Video: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक निर्दोष को अपराधी बनाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि पहले पुलिस ने युवक की कार में अवैध तमंचा रखा फिर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बुलंदशहरAug 06, 2024 / 10:20 am

Aman Pandey

Bulandshahr news, today bulandshahr news, bulandshahr local news, bulandshahr police, bulandshahr police plants pistol in car, bulandshahr police cctv footage, bulandshahr news in hindi, uttar pradesh news,
Viral Video: शिकारपुर पुलिस का अपनी बाइक से तमंचा निकाल कर निर्दोष युवक की कार में रखने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि पत्रिका वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। पीड़ित युवक के पिता ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि 21 जुलाई को उसका पुत्र अमित दावत से लौट रहा था पुलिस ने बाजार में कार रोकी और अपने पास से तमंचा कार में रखकर उसे जेल भेज दिया।

सीसीटीवी में कार में कुछ रखते दिखा पुलिसकर्मी

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी एक कार के चारों ओर खड़े दिख रहे हैं। उसके बाद एक पुलिसकर्मी बाइक के थैले से सफेद कपड़े में कुछ निकाल कर कार की खिड़की खोलकर उसमें रखता दिखाई दे रहा है। कुछ पुलिसकर्मी कार में झांकते दिखाई दे रहे हैं। बाजार में लोगों की चहलकदमी भी दिखाई दे रही है। घटना पास की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद बताई जा रही है।

मामले में 4 पुलिसकर्मी निलंबित

वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी श्लोक कुमार ने शिकारपुर थाना प्रभारी, कस्बा चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों पर निलंबित करते हुए मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी है।
यह भी पढ़ें

मथुरा में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, 3 कांवड़ियों की मौत

मामले में थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मामले में अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी पुलिसकर्मी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उधर, अवैध तमंचा रखने के आरोप में जेल भेजे गए युवक को बाइज्जत रिहा कराने के लिए भी पुलिस के आलाधिकारी पूरा प्रयास कर रहे हैं।

Hindi News/ Bulandshahr / वाह री पुलिस, पहले गाड़ी में खुद रखा तमंचा… फिर बरामद किया, VIDEO आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो