script10वीं बोर्ड : आचल सोनी ने बढ़ाया बूंदी जिले का मान, कलक्टर बनने की इस लिए जताई ख्वाहिश | 10veen bord : aachal sonee ne badhaaya boondee jile ka maan, kalaktar | Patrika News

10वीं बोर्ड : आचल सोनी ने बढ़ाया बूंदी जिले का मान, कलक्टर बनने की इस लिए जताई ख्वाहिश

locationबूंदीPublished: Jun 04, 2019 12:55:20 pm

10वीं बोर्ड परीक्षा में हिण्डोली आदर्श विद्या मंदिर की छात्रा आचल सोनी ने 97.50 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

10veen bord : aachal sonee ne badhaaya boondee jile ka maan, kalaktar

10वीं बोर्ड : आचल सोनी ने बढ़ाया बूंदी जिले का मान, कलक्टर बनने की इस लिए जताई ख्वाहिश

बूंदी. 10वीं बोर्ड परीक्षा में हिण्डोली आदर्श विद्या मंदिर की छात्रा आचल सोनी ने 97.50 फीसदी अंक हासिल किए हैं। आचल भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। इसके लिए वे जी-तोड़ मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। आचल चाहती है कि वह कलक्टर बनकर लोगों की खूब सेवा करें। जिन इलाकों में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा वहां पीने के पानी के समूचित प्रबंध करें। आचल के पिता उच्छब सोनी अब इस दुनिया में नहीं है।वह अपने मौसा मनोज सोनी के पास रहकर ही पढ़ाई कर रही है।मनोज बूंदी जिला परिषद में यूडीसी के पद पर कार्यरत हैं। आचल ने नियमित अध्ययन को अधिक तरजीह दी है। वह नियमित 6 से 7 घंटे अध्ययन करती थी। परिवारजनों ने उसका पढ़ाई में पूरा सहयोग किया। स्कूल के गुरुजन उसे नियमित गाइड करते रहे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार शाम को 10वीं का परिणाम जारी किया।परिणाम जारी होते ही छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस बार बूंदी जिले का परीक्षा परिणाम 74 प्रतिशत रहा, जबकि बीते वर्ष 72 फीसदी रहा था। परिणाम जारी होने के बाद स्कूल और कोचिंगों में छात्र-छात्राएं जुटे और ढोल की थाप पर खूब थिरके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो