script11 केवी लाइन का तार टूटा तो इसकी जान पर बन आई | 11 kevee lain ka taar toota to isakee jaan par ban aaee | Patrika News

11 केवी लाइन का तार टूटा तो इसकी जान पर बन आई

locationबूंदीPublished: May 05, 2019 12:41:50 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

थाना क्षेत्र के ग्राम लुहारिया में रविवार तडक़े 4 बजे हैं एलटी लाइन पर 11 केवी का तार टूट कर गिर जाने से कई घरों में आए करंट के कारण

11 kevee lain ka taar toota to isakee jaan par ban aaee

11 केवी लाइन का तार टूटा तो इसकी जान पर बन आई

हिंडोली. थाना क्षेत्र के ग्राम लुहारिया में रविवार तडक़े 4 बजे हैं एलटी लाइन पर 11 केवी का तार टूट कर गिर जाने से कई घरों में आए करंट के कारण लोगों के पंखे कूलर टीवी वह जल ग ए। वहीं पर एक किसान करंट लगने से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार तडक़े 4 बजे महावीर गुर्जर के मकान से पीछे गुजर रही एलटी लाइन के तार पर 11 केवी का तार टूटकर पर गिर गया ।जिससे घर में करंट आने से महावीर झुलस गया ।वह भागने के चक्कर में गिर गया। एक टापरी जलकर राख हो गई। घटना के बाद में विद्युत निगम के कर्मचारी मौके पर गए एवं टूटे हुए तार को सही कर वापस लौट गए।

पाक की पांच साल यातनाएं झेलने के बाद बूंदी पहुंचे जुगराज :बूंदी. पाकिस्तान की जेल में बंद बूंदी के रामपुरिया निवासी जुगराज भील के रविवार सुबह बूंदी पहुंचते ही यहां खुशी की लहर दौड़ गई है । जुगराज सबसे पहले बूंदी के खोजा गेट स्थित गणपति के मंदिर पर पहुंचा यहां बूंदी के युवाओं के साथ उसने गजानन के दर्शन किए। बाद में जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित नॉलेज पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, यहां जुगराज को छुड़ाने की मुहिम में लगे युवाओं के चेहरे पर खुशी की लहर देखते ही बन रही है। जुगराज के दोनों भाई भी बूंदी पहुंच गए हैं । वह दोनों जुगराज से देर तक गले मिलकर पुरानी याद ताजा करते रहे जुगराज। हालांकि मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण अधिक बोल नहीं पाया लेकिन उसने बूंदी के युवाओं को कई सारी स्मृतियां सुनाई है । जैसे बरधा बांध पर इंजन रखकर खेतों में सिंचाई करना, बरधा बांध में नहाने जाना, वहीं रामपुरिया के जंगलों में भविष्य में बकरियां चराने जैसी बातें उसने बूंदी के युवाओं के सामने रखी है। जुगराज को अपने बीच पाकर बूंदी के युवा भी अपने आप को खुश महसूस कर रहे हैं। वहीं उसके रामपुरिया गांव स्थित उसके माता-पिता जो पिछले 5 साल से उससे मिलने की आस लगाए बैठे हुए हैं उनके चेहरों पर खुशी की झलक साफ दिखाई पड़ रही है । तालेड़ा के प्रशासनिक अधिकारी भी उसके गांव रामपुरिया पहुंचे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो