scriptनदी में गिरने के बाद बस हो गई उल्टी, तैरना जानते थे उनकी भी नहीं बच पाई जान | 24 killed as bus falls off bridge into river in Bundi | Patrika News

नदी में गिरने के बाद बस हो गई उल्टी, तैरना जानते थे उनकी भी नहीं बच पाई जान

locationबूंदीPublished: Feb 26, 2020 02:43:50 pm

Submitted by:

santosh

राजस्थान के बूंदी जिले में भात भरने जा रहे लोगों से भरी बस नदी में गिर गई। हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई।

Bundi bus accident

बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले में भात भरने जा रहे लोगों से भरी बस नदी में गिर गई। हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई।

 

बूंदी हादसे में 35 लोगों की मौत की खबर, देखें घटनास्थल की EXCLUSIVE तस्वीरें

 

जानकारी के अनुसार, हादसा यात्रियों से भरी बस पापडी गांव के पास मेज नदी में गिरने से हुआ। नदी में गिरने के बाद बस पूरी तरह उल्टी हो गई। इस कारण यात्रियों को बाहर निकलने का मौका नहीं लगा। जो यात्री तैरना जानते थे उनकी भी जान नहीं बच पाई। इस हादसे में चालक की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि बस काफी स्पीड में थी।

 

राजस्थान में बड़ा दर्दनाक हादसा, बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 35 लोगों की मौत की खबर

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद मौके पर कोहराम की स्थिति बन गई। नदी में डूबते यात्रियों की चीख-पुकार से हड़कंप मच गया। हादसा क्यों हुआ, इसके वास्तविक कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत बचाव कार्य जारी है। हादसा बूंदी के लाखेरी थाना क्षेत्र में हुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो