बूंदी

45 गांवों के ग्रामीणों की बुझेगी प्यास, चाकन बांध पेयजल परियोजना की अगले माह होगी ट्रायल

चाकन बांध से स्वीकृत करीब 73 करोड़ 93 लाख की पेयजल योजना का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।

बूंदीMay 15, 2019 / 12:17 pm

पंकज जोशी

45 गांवों के ग्रामीणों की बुझेगी प्यास, चाकन बांध पेयजल परियोजना की अगले माह होगी ट्रायल

इंद्रगढ़. चाकन बांध से स्वीकृत करीब 73 करोड़ 93 लाख की पेयजल योजना का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। विभाग द्वारा अगले माह इसकी ट्रायल होगी। क्षेत्र के करीब 45 गांवों व 6 मजरों तथा इंद्रगढ़ व सुमेरगंजमण्डी कस्बे को इस पेयजल योजना का लाभ मिल सकेगा। इस बांध में करीब 2.5 मिलीयन घन मीटर पानी क्षेत्र मे पेयजल आपूॢत के लिए सुरक्षित रखा गया था। केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में अब तक की यह सबसे बड़ी पेयजल योजना मानी जा रही है। इस योजना से पेयजल आपूॢत होने के साथ ही पेयजल संकट से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। गांवों व कस्बों में पाइप लाइनें बिछाने व उच्च जलाशयों का निर्माण कार्य हो चुका है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार 73.93 करोड़ लागत की इस पेयजल योजना को 28 जून 2017 को स्वीकृत किया गया था, वहीं 9 जून 2017 को 59.81 करोड़ की तकनीकी स्वीकृत जारी की गई। 22 नवम्बर 2017 को 52.11 करोड़ की राशि से ठेकेदार को इसका कार्य आदेश जारी हुआ। स्वीकृत योजना के तहत चाकन बांध पर इंटेक वेल का निर्माण निर्माण गया है वहीं बांध से 1500 मीटर रा वाटर पाइप लाइन बिछाई गई। 3.50 एम.एल.डी क्षमता का जल शोधन संयत्र तैयार किया गया। 550 किलोलीटर का एक स्वच्छ जलाशय एवं गांवों व कस्बो में 100 से 500 किलोलीटर क्षमता के 13 उच्च जलाशयों का निर्माण किया गया है। सूत्रों के अनुसार गांवों व कस्बों तक लगभग 48 हजार मीटर पाइप लाइन बिछाई गई, जबकि 76 हजार मीटर कलस्टर डिस्यब्यूशन पाइप लाइन डाली गई है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.