scriptसीमेंट से भरा ट्रेलर क्षतिग्रस्त पुलिया से निकला, फिर जो हुआ देखें वीडियो… | A trailer full of cement came out of the damaged culvert | Patrika News

सीमेंट से भरा ट्रेलर क्षतिग्रस्त पुलिया से निकला, फिर जो हुआ देखें वीडियो…

locationबूंदीPublished: Oct 19, 2021 08:32:53 pm

Submitted by:

Abhishek ojha

मेजनदी की क्षतिग्रस्त पुलिया पर हुआ मामला

सीमेंट से भरा ट्रेलर क्षतिग्रस्त पुलिया से निकला, फिर जो हुआ देखें वीडियो...

सीमेंट से भरा ट्रेलर क्षतिग्रस्त पुलिया से निकला, फिर जो हुआ देखें वीडियो…

हिण्डोली. धाबाइयों का नयागांव से दबलाना जाने वाली मेज नदी की क्षतिग्रस्त पुलिया पर मंगलवार सुबह सीमेंट से भरा ट्रेलर फंस जाने से सुबह से रास्ता जाम हो रहा है। लोगों को दबलाना से बूंदी जाने के लिए अलोद होते हुए आवाजाही करनी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे एक ट्रेलर चालक कोटा से सीमेंट भरकर ट्रेलर को रानीपुरा की ओर ले जा रहा था। तभी धाबाइयों का नयागांव के आगे मेज नदी की क्षतिग्रस्त पुलिया पर ट्रेलर निकलते समय पुलिया में फंस गया। चालक ने निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। पुलिया पर रास्ता बंद होने से आवाजाही करने वाले दर्जनों लोग परेशान हुए। बाद में उन्हें अलोद होते हुए गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। जानकारी लगने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। दबलाना ग्राम पंचायत के उपसरपंच सोनू तिवाड़ी ने बताया कि सुबह से यहां पर क्षतिग्रस्त पुलिया पर ट्रेलर फंसा होने से दर्जनों वाहन चालकों व ग्रामीणों को परेशानी रही। उधर दबलाना थाना प्रभारी रामेश्वर प्रसाद जाट का कहना है कि सुबह ही ट्रेलर नदी की क्षतिग्रस्त पुलिया में फंस गया। अब दूसरा वाहन आने के बाद ट्रेलर को खाली करवाया जाएगा। उसके बाद उसे निकाला जाएगा। गांव के मनोज यादव ने बताया कि मेज नदी में पानी उफान पर आने से पुलिया का काफी हिस्सा बह गया था, लेकिन निर्माण विभाग ने खानापूर्ति कर दी थी। ऐसे में पुलिया में गुजरने वाले वाहनों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो