scriptआश्वासन के बाद चले चक्के हड़ताल हुई समाप्त | aashvaasan ke baad chale chakke hadataal huee samaapt | Patrika News
बूंदी

आश्वासन के बाद चले चक्के हड़ताल हुई समाप्त

अवैध और ओवरलोड परिवहन बंद करने को लेकर मंगलवार से ऑल इंडिया मोटर व्यवसाय एसोसिएशन से जुड़े लोगों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से ट्रकों के चक्के थमे रहे

बूंदीApr 09, 2019 / 09:18 pm

पंकज जोशी

aashvaasan ke baad chale chakke hadataal huee samaapt

आश्वासन के बाद चले चक्के हड़ताल हुई समाप्त

बूंदी. अवैध और ओवरलोड परिवहन बंद करने को लेकर मंगलवार से ऑल इंडिया मोटर व्यवसाय एसोसिएशन से जुड़े लोगों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से ट्रकों के चक्के थमे रहे। जिससे करीब ५ लाख का यूनियन को नुकसान हुआ। हालांकि देर शाम को जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर यूनियन ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की। वे अवैध व ओवरलोड के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर माने।
ट्रकों की हड़ताल के चलते एक स्थान से दूसरे स्थान पर माल का परिवहन नहीं हो सका। यूनियन में दिनभर ट्रक खड़े रहे। कर्मचारियों ने यूनियन के बाहर मांगों को लेकर जमकर विरोध जताया। ऑल इंडिया मोटर व्यवसाय एसोसिएशन कहना था कि टै्रक्टर-टॉलियों में तय सीमा में ही जिंसो का परिवहन करना था, लेकिन मंडी कारोबार से जुड़े संगठन समझौते का पालन नहीं कर रहे है। जबकि मंडी में व्यापारी ट्रैक्टर से अवैध व ओवरलोड करके माल उठा रहे थे। जिससे यूनियन को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो