भेड़ चोरी का एक माह से फरार आरोपी गिरफ्तार
बूंदीPublished: Sep 27, 2022 08:35:56 pm
वारदात में वाहन चलाने की घटना में शामिल


भेड़ चोरी का एक माह से फरार आरोपी गिरफ्तार
कापरेन. क्षेत्र के डोलर गांव में बाड़े से भेडों की चोरी के आरोप पिछले एक माह से फरार चल रहे आरोपी फारुख मोहम्मद पुत्र युसुफ मोहम्मद निवासी मस्जिद वाली गली गोबिन्द नगर कोटा को कापरेन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी भेड़ों की चोरी की वारदात में वाहन चलाने की घटना में शामिल है।