scriptअचानक आई आफत ने छीन लिया मुंह का निवाला, धराशायी हो गए रूख | achaanak aaee aaphat ne chheen liya munh ka nivaala, dharaashaayee ho | Patrika News

अचानक आई आफत ने छीन लिया मुंह का निवाला, धराशायी हो गए रूख

locationबूंदीPublished: Apr 08, 2019 01:52:57 pm

कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में रात को आए तेज अंधड़ ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया।

achaanak aaee aaphat ne chheen liya munh ka nivaala, dharaashaayee ho

अचानक आई आफत ने छीन लिया मुंह का निवाला, धराशायी हो गए रूख

जजावर. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में रात को आए तेज अंधड़ ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। कस्बे सहित क्षेत्र के ताकला, खोड़ी, सीसोला सहित कई स्थानों पर टीनशेड उडऩे के साथ पेड़ उखड़ गए।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी के पास स्थित फतेहलाल गुर्जर की होटल में देर रात आए अंधड़ से टीनशेड उड़ गए। एक टीनशेड तो हाईवे पर बूंदी से आ रही एक कार पर गिरने से कार का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया। इसी के साथ मीणा के मोहल्ले में स्थित जाल का पेड़ जो काफी वर्षों पुराना था वह ढह गया। पेड़ के ढहने के बाद राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अंधड़ के बाद आयी बारिश के आने से किसानों की खेतों पर रखी कटी फसल खराब हो गई। बारिश पौन घंटे के करीब हुई। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि पूरे साल किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आयी, लेकिन आखिर में आए तेज अंधड़ के साथ बारिश ने मुंह से निवाला छीन लिया। विशेष तौर पर गेहूं की कटी फसलों पर नुकसान हो गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो