scriptअभिभाषकों ने लिया निर्णय, दस्तावेज अब टाइपिस्ट सीधे तैयार नहीं करेंगे | Adviser, Decision, Document, Typist, Prepared, Disposed, Problem, Cont | Patrika News

अभिभाषकों ने लिया निर्णय, दस्तावेज अब टाइपिस्ट सीधे तैयार नहीं करेंगे

locationबूंदीPublished: May 27, 2020 10:00:05 am

Submitted by:

Narendra Agarwal

बूंदी अभिभाषक परिषद की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कई अहम निर्णय किए गए। साथ ही समस्याओं का निस्तारण किया गया।

अभिभाषकों ने लिया निर्णय, दस्तावेज अब टाइपिस्ट सीधे तैयार नहीं करेंगे

अभिभाषकों ने लिया निर्णय, दस्तावेज अब टाइपिस्ट सीधे तैयार नहीं करेंगे

बूंदी. बूंदी अभिभाषक परिषद की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कई अहम निर्णय किए गए। साथ ही समस्याओं का निस्तारण किया गया।
बैठक में किए निर्णय के अनुसार सभी प्रकार के दस्तावेज अब टाइपिस्ट सीधे तैयार नहीं करेंगे। दस्तावेज की अधिवक्ता ड्राफ्टिंग करेंगे। टाइपिस्ट के इसकी अवहेलना करने पर जुर्माना किया जाएगा। अभिभाषक परिषद की ओर से अवकाश रखा जाने के बाद परिसर में कोई कार्य नहीं करेगा। स्टाम्प वेण्डर टाइप का काम नहीं करेंगे। टाइपिस्ट स्टाम्प नहीं बेचेंगे। परिसर में काम के दौरान टाइपिस्ट पिंक रंग की शर्ट, मुंशी लाइट स्काई ब्लू शर्ट, स्टाम्प वेण्डर बादामी शर्ट पहनेंगे। अनाधिकृत तरीके से परिसर में कोई काम नहीं करेगा। ऐसे करते पाए जाने पर परिषद सामग्री जब्त करेगी।
परिषद अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि परिसर में आपसी सोहार्द बना रहना चाहिए। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी उपाय रखें। बैठक में सचिव प्रदीप कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष पदमकुमार कासलीवाल, सहसचिव आदित्य भंडारी, कोषाध्यक्ष महेन्द्र कुमार जैन, गीतेश पंचोली, भूपेन्द्र सहाय सक्सेना, शिवराज नागर, अरविंद सिंह, निशांत सोनी, एजाज अहमद, मुकेश जोशी, टाइपिस्ट संघ के रमेश सोनी, राजेन्द्र भारद्वाज आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो