scriptAfter 6 months, the accused got caught by the police | crime news: 6 माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी...किया था ऐसा काम... | Patrika News

crime news: 6 माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी...किया था ऐसा काम...

locationबूंदीPublished: Jan 11, 2022 08:41:39 pm

Submitted by:

Abhishek ojha

महिला की नाक की बाली लूटने के दो आरोपी गिरफ्तार

crime news: 6 माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी...किया था ऐसा काम...
crime news: 6 माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी...किया था ऐसा काम...
crime news: हिण्डोली. चतरगंज नहर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर 10 जून को एक महिला की नाक की बाली छीन कर ले जाने के दो आरोपियों को हिण्डोली पुलिस ने मंगलवार को अजमेर से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि 10 जून 2021 को चतरगंज निवासी एक महिला मोत्या बाई गुर्जर नहर के पास एक दुकान में कपड़े खरीदने जा रही थी। तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवक नाक की बाली छीन कर भाग गए थे। मामले में दो आरोपियों देवली निवासी राजेश मीणा सीताराम पुरा कॉलोनी देवली व लोकेश कुमार मीणा निवासी घटियाली थाना सावर को अजमेर से गिरफ्तार कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
स्मैक सप्लाई करने का आरोपी पकड़ा
लाखेरी. कापरेन क्षेत्र में स्मैक सप्लाई करने के आरोपी को लाखेरी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुरेश गुर्जर ने बताया कि 7 जनवरी को बोरदा माल निवासी हनुमान सिंह को 6 ग्राम 410 मिलीग्राम स्मैक बेचते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ के दौरान लाखेरी व कापरेन क्षेत्र में स्मैक सप्लाई करने के मामलें में कापरेन निवासी बाबू अली का नाम सामने आया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिर लगा रखे थे। आरोपी कापरेन में घर पहुंच रहा था, उसी समय उसको धर दबोचा। पुलिस नेे बताया कि आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के विशेष न्यायालय बूंदी में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.