scriptपाक की पांच साल यातनाएं झेलने के बाद बूंदी पहुंचे जुगराज ने राष्ट्रपिता की मूर्ति के समक्ष क्या कहा, आप भी पढें पूरी खबर… | After five years of Pak torture, Jugraj, who came to Bundi, said befor | Patrika News

पाक की पांच साल यातनाएं झेलने के बाद बूंदी पहुंचे जुगराज ने राष्ट्रपिता की मूर्ति के समक्ष क्या कहा, आप भी पढें पूरी खबर…

locationबूंदीPublished: May 05, 2019 02:11:22 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

पाकिस्तान की जेल में बंद बूंदी के रामपुरिया निवासी जुगराज भील के रविवार सुबह बूंदी पहुंचते ही यहां खुशी की लहर दौड़ गई है ।

After five years of torture with Pak, Jugraj, who reached Bundi, said

पाक की पांच साल यातनाएं झेलने के बाद बूंदी पहुंचे जुगराज ने राष्ट्रपति की मूर्ति के समक्ष क्या कहा, आप भी पढें पूरी खबर…

बूंदी. पाकिस्तान की जेल में बंद बूंदी के रामपुरिया निवासी जुगराज भील के रविवार सुबह बूंदी पहुंचते ही यहां खुशी की लहर दौड़ गई है । जुगराज सबसे पहले बूंदी के खोजा गेट स्थित गणपति के मंदिर पर पहुंचा यहां बूंदी के युवाओं के साथ उसने गजानन के दर्शन किए। बाद में जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित नॉलेज पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, यहां जुगराज को छुड़ाने की मुहिम में लगे युवाओं के चेहरे पर खुशी की लहर देखते ही बन रही है। जुगराज के दोनों भाई भी बूंदी पहुंच गए हैं । वह दोनों जुगराज से देर तक गले मिलकर पुरानी याद ताजा करते रहे जुगराज। हालांकि मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण अधिक बोल नहीं पाया लेकिन उसने बूंदी के युवाओं को कई सारी स्मृतियां सुनाई है । जैसे बरधा बांध पर इंजन रखकर खेतों में सिंचाई करना, बरधा बांध में नहाने जाना, वहीं रामपुरिया के जंगलों में भविष्य में बकरियां चराने जैसी बातें उसने बूंदी के युवाओं के सामने रखी है। जुगराज को अपने बीच पाकर बूंदी के युवा भी अपने आप को खुश महसूस कर रहे हैं। वहीं उसके रामपुरिया गांव स्थित उसके माता-पिता जो पिछले 5 साल से उससे मिलने की आस लगाए बैठे हुए हैं उनके चेहरों पर खुशी की झलक साफ दिखाई पड़ रही है । तालेड़ा के प्रशासनिक अधिकारी भी उसके गांव रामपुरिया पहुंचे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो