scriptAmitabh Bachchan sent check of Rs 11 lakh with special mesaage to Rajasthan's teacher Shobha Kanwar | राजस्थान की शिक्षिका शोभा कंवर को अमिताभ बच्चन ने भेजा 11 लाख रुपए का चेक, पत्र में लिखा खास संदेश | Patrika News

राजस्थान की शिक्षिका शोभा कंवर को अमिताभ बच्चन ने भेजा 11 लाख रुपए का चेक, पत्र में लिखा खास संदेश

locationबूंदीPublished: Oct 13, 2022 04:35:33 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

बिग बी अमिताभ बच्चन ने राजस्थान के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका को पत्र लिखकर उनकी सराहना की है। अमिताभ बच्चन बूंदी जिले के बरून्धन के राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका शोभा कंवर की ओर से बेटियों की शिक्षा को लेकर किए गए प्रयासों से अमिताभ बच्चन खासा प्रभावित हैं।

shobha kanwar
सभी फोटो— सोशल मीडिया


बिग बी अमिताभ बच्चन ने राजस्थान के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका को पत्र लिखकर उनकी सराहना की है। अमिताभ बच्चन बूंदी जिले के बरून्धन के राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका शोभा कंवर की ओर से बेटियों की शिक्षा को लेकर किए गए प्रयासों से अमिताभ बच्चन खासा प्रभावित हैं। इसलिए उन्होंने बूंदी की शोभा कंवर को 11 लाख रुपए का चेक भेजा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.