script

Uncontrolled होकर पलटी Van, चालक सहित आठ घायल

locationबूंदीPublished: Jul 01, 2019 01:42:49 pm

कोटा दौसा मेगा हाइवे आजन्दा मोड़ पर सोमवार को अल सुबह साढ़े पांच बजे करीब कमलेश्वर महादेव से दर्शन कर वापस आ रहे यात्रियों से भरी वैन अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे गहरी खाई में गिर जाने से चालक सहित आठ जने घायल हो गए।

aniyantrit hokar palatee vain, chaalak sahit aath ghaayal

अनियंत्रित होकर पलटी वैन, चालक सहित आठ घायल

कोटा दौसा मेगा हाइवे आजन्दा मोड़ पर सोमवार को अल सुबह साढ़े पांच बजे करीब कमलेश्वर महादेव से दर्शन कर वापस आ रहे यात्रियों से भरी वैन अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे गहरी खाई में गिर जाने से चालक सहित आठ जने घायल हो गए। घायलो को तुरंत ग्रामीणों ने 108 की मदद से कापरेन अस्पताल पहुंचाया। जहां से तीन गम्भीर घायलो को कोटा रेफर कर दिया। 108 के ईएमटी गुलाम हैदर, चालक रघुवीर मीणा ने बताया कि सभी यात्री कमलेश्वर महादेव से दर्शन कर वापस लौट रहे थे कि आजन्दा के समीप मुख्य नहर के मोड़ पर वैन चालक किशन गोपाल योगी (25) को नींद की झपकी आने से वैन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिससे वैन चालक सहित भूली बाई(48)निवासी नमाना, जितेन्द्र मीणा(15 )निवासी नमाना, रानी बाई (24 )निवासी नमाना गम्भीर घायल हो गए। वही कौशल्या बाई योगी (22) निवासी नमाना, जुगराज गुर्जर( 30) निवासी बावड़ी खेड़ा, रामनिवास(46) निवासी नमाना, और गोकुल(27) निवासी नमाना को चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलने पर सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से कापरेन अस्पताल पहुंचाया गया। और प्राथमिक उपचार के बाद तीन गम्भीर घायलों भूली बाई, जितेंद्र, व रानी बाई को कोटा रैफर कर दिया जहांँ उपचार चल रहा हैं। ग्रामीण भैरू सिंह ने बताया कि वैन अचानक सडक़ से उतरते हुए खाई में जा गिरी। यात्रियों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला औऱ 108 एव पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद 108 पहुची तो ग्रामीणों ने 108 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

ट्रेंडिंग वीडियो