rain से पुलिया में आया उफान, थम गई Movement
क्षेत्र में रविवार रात्रि को हुई तेज बरसात से रानीपुरा की बेजाण नदी की पुलिया पर उफान आ गया।
भण्डेड़ा. क्षेत्र में रविवार रात्रि को हुई तेज बरसात से रानीपुरा की बेजाण नदी की पुलिया पर उफान आ गया। जिससे सोमवार सुबह कुछ समय के लिए बांसी-बूंदी मुख्य मार्ग पर आवाजाही थम गई। पुलिया पर दोनों तरफ राहगीरों व वाहनों की कतारें लग गई। एक घंटे बाद पुलिया पर पानी की आवक कम हुई तब जाकर आवागमन शुरू हुआ।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में रात्रि के समय रानीपुरा के आसपास के गांवों में रात के समय तेज बरसात होने से मुख्य बांसी-बूंदी मार्ग पर रानीपुरा की बेजाण नदी की पुलियां पर सोमवार अलसुबह ही पानी की जोरदार आवक बनी। देखते ही देखते पुलिया के तीनों मोखे भर गए। व पानी पुलिया के ऊपर से होकर बहना शुरू हो गया। इस सत्र में हुई पहली बरसात ने नदी की पुलिया पर पानी आने की जानकारी पाकर आसपास के क्षेत्र से गांवों के ग्रामीण भी पहुंचे छह बजे बाद पुलिया पर एक फिट पानी की आवक हो गई। पानी का तेज बहाव होने से दोनो तरफ के राहगीरों को रूकना पड़ा एक घंटे बाद पुलिया पर पानी कम हुआ तब जाकर आवागमन शुरू हो सका। नदी में पानी की आवक होने स भूण्डेश्वर महादेव के पास बने एनिकट फूल हो गया। एनिकट पर डेढ़ फिट की चादर चली। इस तरह से बरसात का आगाज होने से क्षेत्र के किसानों ने राहत महसूस की है। तापमान में गिरावट होने से क्षेत्र के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।
अब पाइए अपने शहर ( Bundi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज