scriptडेढ़ माह पहले विधायक ने भेजे थे बजरी माफियाओं के वीडियो, आज ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मासूम को कुचल दिया | boy death in bundi | Patrika News

डेढ़ माह पहले विधायक ने भेजे थे बजरी माफियाओं के वीडियो, आज ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मासूम को कुचल दिया

locationबूंदीPublished: Sep 30, 2021 06:46:03 pm

Submitted by:

Nagesh Sharma

कापरेन क्षेत्र के बंधा की खेड़ली गांव में दोपहर बाद स्कूल से पढकऱ घर लौट रहा था 5वीं कक्षा का छात्र

डेढ़ माह पहले विधायक ने भेजे थे बजरी माफियाओं के वीडियो, अधिकारी आंखें मूंदे रहे, आज ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मासूम को कुचल दिया

डेढ़ माह पहले विधायक ने भेजे थे बजरी माफियाओं के वीडियो, अधिकारी आंखें मूंदे रहे, आज ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मासूम को कुचल दिया

बूंदी. कापरेन क्षेत्र के बंधा की खेड़ली गांव में दोपहर बाद स्कूल से पढकऱ घर लौट रहे 5वीं कक्षा के छात्र किशन लाल (13) पुत्र बंशीलाल केवट को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया। उल्लेखनीय है कि यह वही गांव है जहां डेढ़ माह पहले केशवरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने मौके से बजरी के ढेरों और माफियाओं के आतंक के वीडियो और फोटो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भेजे थे। विधायक मेघवाल ने कहा कि यदि समय रहते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई करते तो आज मासूम की जान नहीं जाती।
परिजन मासूम को कापरेन चिकित्सालय लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की सूचना पर कापरेन पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया। शव परिजनों के सुपुर्द किया। इधर, घटना के बाद चालक मौके पर ही ट्रैक्टर -ट्रॉली को छोडकऱ फरार हो गया। जिसे आक्रोशित ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने मृतक बालक के परिजनों की रिपोर्ट पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बालक किशन लाल केवट गांव के ही विद्यालय से पढकऱ छुट्टी होने पर डेढ़ बजे करीब घर वापस लौट रहा था। तभी सामने से बजरी भरकर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूल भवन से थोड़ी दूरी पर उसे कुचल दिया। बालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों के अनुसार ट्रैक्टर गांव का ही राकेश चला रहा था। पुलिस अब जांच की बात कर रही।
सुधबुध खो गई मृतक बालक की मां
किशन की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मां संतोष बाई गांव की ही आंगनबाड़ी में काम करती बताई। उसे बेटे की मौत होने की खबर मिली तो बेसुध हो गई। बाद में ग्रामीणों ने सम्भला और सांत्वना दी।
अवैध बजरी खनन से ग्रामीणों में रोष
बंधा की खेड़ली से कुछ ही दूरी पर चम्बल नदी में बेखौफ अवैध खनन हो रहा। इस मामले में ग्रामीण कई बार आवाज उठा चुके। यहां माफियाओं ने बजरी की मंडी बना रखी बताई। जनप्रतिनिधि भी इन बजरी माफियाओं के आतंक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुके। यहां रात-दिन ट्रैक्टर -ट्रॉली बजरी लेकर तेज गति से दौड़ रहे। इसी का परिणाम रहा कि एक मासूम की जान चली गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो