scriptबागियों ने लालफीते पर लगाया अपनी मांगों का ताला, कार्य बहिष्कार कर कार्य ठप किया मंत्रलायिक कर्मचारियों ने… | Bundi district boycotted work and bailed in support of pending demands | Patrika News

बागियों ने लालफीते पर लगाया अपनी मांगों का ताला, कार्य बहिष्कार कर कार्य ठप किया मंत्रलायिक कर्मचारियों ने…

locationबूंदीPublished: Sep 05, 2018 06:25:59 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश व्यापी आव्हान पर बूंदी जिले के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर लंबित मांगे के समर्थन में धरना दिया।

Bundi district boycotted work and bailed in support of pending demands

बागियों ने लालफीते पर लगाया अपनी मांगों का ताला, कार्य बहिष्कार कर कार्य ठप किया मंत्रलायिक कर्मचारियों ने…

बूंदी. राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश व्यापी आव्हान पर बूंदी जिले के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर लंबित मांगे के समर्थन में धरना दिया। राज्य सरकार की हठधर्मिता के चलते हैं कर्मचारियों ने आंदोलन की राह पकड़ी है। मंत्रालयिक कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के कारण जिला मुख्यालय के कार्यालयों में जरूरी काम रुक गए। ग्रेड पे 3600 सहित अन्य मांगो को लेकर कर्मचारियों में जबरदस्त रोष देखा गया । उपखंड मुख्यालयों पर भी मंत्रालयिक कर्मचारियो ने कार्य का बहिष्कार कर धरना दिया ।

सरकार की हठधर्मिता को लेकर लामबद्ध हुए कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा की सरकार ने जल्द ही कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आगामी चुनाव में कर्मचारियों की ताकत और एकजुटता का परिणाम देखना पड़ेगा चुनावी हार का मुंह देखना पड़ेगा जिला कलक्ट्री के बहार धरने पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाकर जमकर प्रदर्शन किया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो