scriptBundi Naresh Gurjar CRPF job Left made a mark in gardening | सीआरपीएफ की नौकरी छोड़ बागवानी में पहचान बनाई मिला पुरस्कार और लाखों की कमाई | Patrika News

सीआरपीएफ की नौकरी छोड़ बागवानी में पहचान बनाई मिला पुरस्कार और लाखों की कमाई

locationबूंदीPublished: Nov 02, 2023 02:13:50 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

Success Story: नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए प्रेरणा बन रहा है क्षेत्र का नरेश गुर्जर। एमएससी उत्तीर्ण नरेश ने सीआरपीएफ की नौकरी छोड़ कर अपने गांव में स्थित करीब चार बीघा भूमि में बेर, अमरूद, मौसमी, चीकू आदि फलों का बगीचा तैयार किया।

Bundi Naresh Gurjar CRPF job Left made a mark in gardening

बृजभूषण शर्मा @ बडियालकला (बांदीकुई)। नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए प्रेरणा बन रहा है क्षेत्र का नरेश गुर्जर। एमएससी उत्तीर्ण नरेश ने सीआरपीएफ की नौकरी छोड़ कर अपने गांव में स्थित करीब चार बीघा भूमि में बेर, अमरूद, मौसमी, चीकू आदि फलों का बगीचा तैयार किया। इससे वह सालाना करीब 10 लाख रुपए की कमाई कर रहा है। गुर्जर को उत्तराखंड के पंतनगर में गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय में फलों के पौधों की प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार से नवाजा भी जा चुका है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.