scriptबालिका की बरामदी को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन | Bundi news, Bundi hindi news, Bundi rajsthan news, police,Administrati | Patrika News

बालिका की बरामदी को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

locationबूंदीPublished: Aug 21, 2019 07:59:49 pm

हिण्डोली कस्बे की नाबालिग बालिका को तुरंत दस्तयाब करने को लेकर कस्बेवासियों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एसड़ीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।

बालिका की बरामदी को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

बालिका की बरामदी को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

हिण्डोली कस्बे की नाबालिग बालिका को तुरंत दस्तयाब करने को लेकर कस्बेवासियों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एसड़ीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
जानकारी के मुताबिक कस्बे की नाबालिग बालिका बिंदिया कहार पिछले 2 दिनों से गायब है। बालिका अपने घर से शाम को कोचिंग पढऩे के लिए निकली थी। लेकिन वह ना तो कोचिंग तक पहुंची और ना ही घर पहुंची। उसके बाद परिजनों ने इधर उधर तलाश करने के बाद थाने में रिपोर्ट दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की। जिसको लेकर कस्बेवासियों ने एसड़ीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर तुरन्त बालिका को दस्तयाब करने की मांग की।
उसके बाद सभी कस्बेवासी एसड़ीएम कार्यालय से सीधा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने में पहुंचे। जहां उन्होंने थानाधिकारी शिवराज गुर्जर से तुरन्त बालिका को दस्तयाब करने की मांग की। वही थानाधिकारी शिवराज गुर्जर ने कस्बेवासियों को आश्वाशन देते हुए कहा कि हमने टीम लगा रखी है और परिजनों को भी कहा कि जैसे ही आपको कोई सूचना लगे तो तुरंत पुलिस को बताओ हम आपके साथ है। पुलिस पूरा प्रयास कर रही है। इस दौरान ज्ञापन देने में हनुमान व्यास, दिनेश शर्मा, नृसिंह योगी, मुकेश सुवालका, अंकुर खींची, महेश सोनी, हरिओम चांवरिया, छीत्तर राठौर, पप्पू गुर्जर, रामचरण कहार, कुलदीप कहार, अनुराग पारीक सहित कई कस्बेवासी मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो