scriptविद्यार्थी मित्रों का धरना-अनशन पूर्व मंत्री के आश्वासन पर समाप्त | Bundi news, Bundi hindi news, Bundi rajsthan news,Student friends,stri | Patrika News

विद्यार्थी मित्रों का धरना-अनशन पूर्व मंत्री के आश्वासन पर समाप्त

locationबूंदीPublished: Aug 23, 2019 09:01:50 pm

राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत संघ के बैनर तले कार्यकाल वृद्धि, मानदेय बढ़ोतरी व नियमितिकरण को लेकर 32 दिन से जारी धरना व अनशन शुक्रवार को पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया।

विद्यार्थी मित्रों का धरना-अनशन पूर्व मंत्री के आश्वासन पर समाप्त

विद्यार्थी मित्रों का धरना-अनशन पूर्व मंत्री के आश्वासन पर समाप्त

बूंदी. राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत संघ के बैनर तले कार्यकाल वृद्धि, मानदेय बढ़ोतरी व नियमितिकरण को लेकर 32 दिन से जारी धरना व अनशन शुक्रवार को पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया।
संघ के जिला उपाध्यक्ष मनोज खटीक ने बताया कि पंचायत सहायक पिछले 32 दिन से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे। पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा से पंचायत सहायक संघ का प्रतिनिधिमण्डल उनके आवास पर पहुंचा और पंचायत सहायकों की समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर उन्होंने शिक्षा मंत्री व पंचायतीराज मंत्री से फोन पर वार्ता कर बूंदी में चल रहे पंचायत सहायकों के आंदोलन से अवगत करवाया और समाधान की बात की। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि पंचायत सहायकों के कार्यकाल वृद्धि के आदेश जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद हरिमोहन पंचायत सहायकों के धरना स्थल पर पहुंचे व क्रमिक अनशन पर बैठे 11 पंचायत सहायकों को जूस पिलाकर उनका क्रमिक अनशन तुड़वाया। इस मौके पर चर्मेश शर्मा, महावीर मीणा, चन्दन शर्मा, कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष अनीस अहमद, प्रबोधन संघ के नूतन तिवारी, रणजीत सिंह राजावत, जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, महासचिव वरूण शर्मा, मुकेष बंडेडा, हरिराम मीणा, नरमोहन मीणा आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो