scriptपॉलिथीन और प्लास्टिक से मुक्त होगा बूंदी उत्सव का आयोजन | Bundi News, Bundi Rajasthan,Bundi Festival,Polythene,Plastic,Free | Patrika News

पॉलिथीन और प्लास्टिक से मुक्त होगा बूंदी उत्सव का आयोजन

locationबूंदीPublished: Nov 05, 2019 12:31:27 pm

बूंदी उत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक आज जिला कलक्टर रुकमणी रियार की अध्यक्षता में हुई।

पॉलिथीन और प्लास्टिक से मुक्त होगा बूंदी उत्सव का आयोजन

पॉलिथीन और प्लास्टिक से मुक्त होगा बूंदी उत्सव का आयोजन

पॉलिथीन और प्लास्टिक से मुक्त होगा बूंदी उत्सव का आयोजन
बूंदी उत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक आज जिला कलक्टर रुकमणी रियार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बूंदी उत्सव के दौरान आयोजित की जाने वाली सभी गतिविधियों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में खास बात यह रही जिला कलक्टर ने इस आयोजन को पॉलिथीन और प्लास्टिक से पूर्णतया मुक्त रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसी भी आयोजन में पॉलिथीन व प्लास्टिक का उपयोग नहीं हो इसके लिए संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करे। इसी तरह उत्सव को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए आतिशबाजी से भी इस बार परहेज किया गया है। जिला कलक्टर ने शहर वासियों से अनुरोध किया है कि वे बूंदी उत्सव में बढ़-चढकऱ अपनी भागीदारी निभाएं। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश जोशी, अतिरिक्त कलक्टर सीलिंग एयू खान उपखंड अधिकारी कमल कुमार सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो