scriptशोभायात्रा में बिखरी रौनक,कलाकारों ने बांधा समां | Bundi News, Bundi Rajasthan,Bundi Festival,Procession,Scattered light, | Patrika News

शोभायात्रा में बिखरी रौनक,कलाकारों ने बांधा समां

locationबूंदीPublished: Nov 17, 2019 08:24:44 pm

हिण्डोली. कस्बे में रविवार को गणेश पूजन के साथ बूंदी उत्सव की रौनक बिखर गई।

शोभायात्रा में बिखरी रौनक,कलाकारों ने बांधा समां

शोभायात्रा में बिखरी रौनक,कलाकारों ने बांधा समां

हिण्डोली. कस्बे में रविवार को गणेश पूजन के साथ बूंदी उत्सव की रौनक बिखर गई। उत्सव के आयोजन में जनसैलाब उमड़ गया। सुबह 8 बजे कस्बे के त्रिवेणी चौक स्थित माध्यमिक विद्यालय के गणेश मंदिर में मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य ऋ तुराज पारीक, शंभू सिंह, उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, तहसीलदार भावना सिंह, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लखमाराम मीणा आदि ने गणेश पूजन किया। उसके बाद गढ़ पैलेस पर जाकर उपखंड अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने झंडा चढ़ाया। फिर ठाकुर प्रताप सिंह की समाधि पर पूजा-अर्चना की। उसके बाद रघुनाथ घाट से 201 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर कलश यात्रा शुरू की। शोभायात्रा में घोड़े, हाथी, ऊंट सहित दो दर्जन से अधिक वाहनों से सजी झांकियां, आधा दर्जन बैंडबाजे शामिल थे। बाहर से आए कलाकारों ने शोभायात्रा में समां बांध दिया। शोभायात्रा खातीखेड़ा, त्रिवेणी चौक, माली मोहल्ला, शिवराज नगर, बस स्टैंड होते हुए तेजाजी चौक पर पहुंची। कस्बे में तीन दर्जन से अधिक तोरण द्वार बनाए गए थे। रास्ते में ड्रोन से भी पुष्पवर्षा की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो