scriptबकाया भुगतान की मांग को लेकर सभापति आवास पर सफाईकर्मियों का प्रदर्शन | Bundi News, Bundi Rajasthan,City Council,Outstanding payment,Sweepers, | Patrika News

बकाया भुगतान की मांग को लेकर सभापति आवास पर सफाईकर्मियों का प्रदर्शन

locationबूंदीPublished: Oct 16, 2019 01:22:22 pm

बकाया भुगतान की मांग को लेकर को सफाइकर्मियों ने बुधवार को तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा।

बकाया भुगतान की मांग को लेकर सभापति आवास पर सफाईकर्मियों का प्रदर्शन

बकाया भुगतान की मांग को लेकर सभापति आवास पर सफाईकर्मियों का प्रदर्शन

बूंदी. बकाया भुगतान की मांग को लेकर को सफाइकर्मियों ने बुधवार को तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। कर्मचारियों ने सभापति के आवास के बाहर करीब एक घंटे तक जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान गुसाए कर्मचारियों ने सभापति आवास के मुख्य द्वार जुते चप्पलों की माला टांग दी। दीपावली केपहले वेतन देने की मांग की। बाद में कर्मचारी नगर परिषद के बाहर आ गए जहां पर सडक़ पर जाम लगाकर बैठ गए। महिला कर्मचारियों ने नगरपरिषद परिसर में मृत मवेशी डाल दिया। हालाकि इस दौरान मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने समझाइश की लेकिन कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े रहे। वही कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। जगह-जगह गली मौहल्लों में कचरे के ढ़ेर पड़े हुए है। कचरा नहीं उठने से मौहल्लेवासियों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर कर्मचारियों के बकाया वेतन की मांग को लेकर अधिकारियों का कहना है कि जयपुर स्तर पर कर्मचारियों के भुगतान की बात चल रही है। सम्भवतया दीपावली के पहले कर्मचारियों का भुगतान हो सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो