scriptसफाई कर्मचारियों ने नारेबाजी कर कलक्टर को सौंपा ज्ञापन | Bundi News, Bundi Rajasthan,City Council,The employees,SloganeeringCle | Patrika News

सफाई कर्मचारियों ने नारेबाजी कर कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

locationबूंदीPublished: Oct 17, 2019 10:16:53 pm

बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों का आंदोलन गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा।

सफाई कर्मचारियों ने नारेबाजी कर कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

सफाई कर्मचारियों ने नारेबाजी कर कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

बूंदी. बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों का आंदोलन गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा। नगर परिषद के बाहर कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। बाद में सभापति के पुतले के साथ शहर में आक्रोश रैली निकाली। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जिला कलक्ट्रेट के बाहर पहुंची। यहां कर्मचारियों ने पुतले के साथ जमकर प्रदर्शन किया। बाद में कलक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलक्टर को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि बीते पांच माह से सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है। जिसके चलते उनको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में भी ज्ञापन देकर अवगत कराया था, लेकिन कर्मचारियों को भुगतान न कर ठेकेदारों को भुगतान कर दिया। इधर, सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ गई है। गली-मोहल्लों व सडक़ों पर कचरे का ढेर लगने लगा है। रैली में सुरेश हाड़ा, रवि डागर, सत्यनारायण, सुखपाल बोयत, दीनदयाल, सीताराम, मंजू बाई, भूरी बाई, सुनीता आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो