scriptखेत में रेलना करने के दौरान डीजल इंजन फटने से किसान की मौत | Bundi News, Bundi Rajasthan,Farm,Diesel engine,Farmer,The death | Patrika News

खेत में रेलना करने के दौरान डीजल इंजन फटने से किसान की मौत

locationबूंदीPublished: Nov 14, 2019 08:53:10 pm

फोलाई गांव में गुरुवार तडक़े खेत पर डीजल इंजन फटने से एक किसान की मौत हो गई।

खेत में रेलना करने के दौरान डीजल इंजन फटने से किसान की मौत

खेत में रेलना करने के दौरान डीजल इंजन फटने से किसान की मौत

खेत में रेलना करने के दौरान डीजल इंजन फटने से किसान की मौत
गेण्डोली. फोलाई गांव में गुरुवार तडक़े खेत पर डीजल इंजन फटने से एक किसान की मौत हो गई। थानाधिकारी रामसेवक सोनी ने बताया कि फोलाई निवासी सांवरा (40) और उसकी पत्नी किषकिंधा बाई गुुरुवार तडक़े खेत में रेलना कर रहे थे। उसी दौरान डीजल इंजन की पुल्ली से पट्टा नीचे उतर गया। सांवरा इंजन को बंद करने के लिए पहुंचा तो इंजन फट गया। इंजन से बिखरे टुकड़ों से सांवरा गम्भीर घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए बूंदी चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस चिकित्सालय पहुुंची और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
घर में मचा कोहराम
मृतक सांवरा का शव पोस्टमार्टम के उपरान्त घर पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी किशकिंधा, पुत्र कालूलाल, पुत्रियां कविता एवं रीना विलाप करने लगे। इस हादसे के बाद पूरा गांव शोक में डूब गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो